कुछ हफ्तों पहले रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल को रॉ के दौरान स्टेफनी मैकमैहन ने छुट्टियों पर भेजा और बैरन कॉर्बिन को एक्टिंग जनरल मैनेजर बनाया। अब कर्ट एंगल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके अपने करियर और स्टेफनी -ट्रिपल एच पर निशाना साधा है।
TMZ स्पोर्ट्स के खबर के मुताबिक दिग्गज रिक फ्लेयर नॉर्थ फ्लोरिडा में शादी रचाई है। इस शादी में अंडरटेकर भी मौजूद थे जबकि रॉ के टैग टीम चैंपियन डॉल्फ जिगलर भी थे जो रिक के जीवन साथी के साथ आए। कुछ वक्त पहले रिक ने वैंडी बारलो को डेट करना शुरु किया था लेकिन 12 सितंबर को रिक और वैंडी ने शादी कर ली।
अभी हाल ही में नाकामुरा, रैंडी ऑर्टन, ट्रिपल एच, रोमन रेंस, बतिस्ता ये बड़े नाम ऐसे है जो रॉयल रंबल के विजेता बने है। इनके नाम पर रैसलमेनिया का मेन इवेंट सजाया जाता है। Barnburner Fired Up podcast पर जो रिपोर्ट आई है, इसके मुताबिक फैंस को अगले साल रॉयल रंबल में बड़ा सरप्राइज मिल सकती है। इसके बाद ये सुपस्टार सीधे रैसलमेनिया के मेन इवेंट में जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार,"विंस मैकमैहन अलमास और वेगा को बहुत प्यार करते है। इनसे बहुत कुछ वो उम्मीद करते है। विंस शायद इन्हें जीताकर सभी को चौंका सकते है।"द रॉक के नाम पर भी यहां मुहर लग सकती है। पिछले कुछ समय से उनके नाम की अफवाहें यहां घूम रही है। द रॉक अगर जीत जाते है तो रैसलमेनिया के मेन इवेंट में उनका मुकाबला रोमन रेंस के साथ होगा। विंस मैकमैहन वैसे भी अलमास को कंपनी का फ्यूचर मानते है। अगर ऐसा होता है तो इतिहास में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला पल होगा। अभी इसका पूरी तरह खुलासा नहीं हुआ है लेकिन जल्द ही कुछ और बड़े नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो सकते है।
मिक फोली ने इलायर के परफॉर्मेंस पर खलल डाला था। उनके गिटार सैगमेंट में ही वो आए थे। उन्होंने यहां इस खबर का एलान किया। इसके बाद मिक फोली ने फिन बैलर और इलायस के बीच मैच का एलान भी कर दिया। पूर्व जनरल मैनेजर वो थे इसलिए उन्हें ये स्पेशल परमिशन दी गई थी। हाल में मिक फोली ने ट्वीटर पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए खुलासा किया की इलायर फ्यूचर में नए WWE चैंपियन बन सकते है।
फैंस इसके बात ये सोचने पर मजूबर हो गए कि आखिर क्यों ऐसा किया गया है। जबकि फोली इस दुश्मनी का हिस्सा भी नहीं है। रोमन रेंंस अपना यूनिवर्सल टाइटल ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ डिफेंड करेंगे। रोमन रेंस पहली बार अपना टाइटल पीपीवी में डिफेंड करेंगे।मैल्टजर ने इस बात का खुलासा किया है कि फोली यहां ज्यादा दिन तक नहीं रहेंगे। उनका गेस्ट रैफरी बनना बस लीमिटेड है। इसका मतलब सिर्फ इतना है कि वो शो को प्रमोट कर रहे है। जिस वजह से ये फैसला लिया गया है। वो प्रमोट करेंगे तो ये अच्छा मेन इवेंट होगा।