WWE WrestleMania 36 के लिए द फीन्ड ने जॉन सीना को डेथ मैच के लिए चैलेंज किया
WWE ने इस सप्ताह के स्मैकडाउन शो का आयोजन कोरोना वायरस की वजह से परफॉर्मेंस सेंटर में किया और इस शो का एपिसोड सभी प्रो रेसलिंग फैंस को बहुत पसंद आया। रेसलमेनिया 36 पीपीवी में जॉन सीना बनाम द फीन्ड का मैच देखने को मिलने वाला है और इस मैच को लेकर फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित है।
WWE SmackDown के बाद जॉन सीना ने क्या किया?
कोरोना वायरस के चलते इस हफ्ते की स्मैकडाउन को परफॉर्मेंस सेंटर में करवाया गया। इस शो ने इतिहास रचा क्योंकि पहली बार WWE ने किसी इवेंट को बिना दर्शकों के आयोजित किया। इस शो में ऑफिशियल्स और सुपरस्टार्स के अलावा एक भी दर्शक मौजूद नहीं था। फिर भी ब्लू ब्रांड ने अच्छे मैच दिए, प्रोमो किये।
"मुझे कभी विंस मैकमैहन ने टाइटल शॉट और WrestleMania का वादा नहीं किया था"
विंस मैकमैहन WWE की रीढ़ की हड्डी है और उनके बिना कोई भी रेसलर WWE का बड़ा सुपरस्टार नहीं बन सकता है। 48 साल के पूर्व चैंपियन बिग शो ने उस अफवाह पर बात की जिसमें बोला जा रहा था कि विंस मैकमैहन ने बिग शो को वादा किया था कि WWE ज्वाइन करने के बाद उन्हें टाइटल शॉट और रेसलमेनिया में स्थान दिया जाएगा।
'मुझे यकीन है कि ड्रू मैकइंटायर WrestleMania में ब्रॉक लैसनर को हराकर चैंपियन बनेंगे'
रेसलमेनिया का काउंटडाउन शुरु हो गया है और उसमें ड्रू मैकइंटायर का मुकाबला WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर के खिलाफ होने वाला है। इसी मैच के बारे में पूर्व चैंपियन शेमस से अपनी प्रतिक्रिया दी। शेमस से इस मैच के नतीजे के बारे में बताया। साथ ही ड्रू मैकइंटायर की तारीफ भी की।
WWE में ब्रॉक लैसनर की हार देख रो पड़ा था रेसलिंग दिग्गज
WWE हॉल ऑफ फेमर जिम रॉस ने कुछ सवालों के जवाब दिए। ये सवाल जवाब हाल ही के एडिशन ग्रिलिंग जेआर में हुए। जिम रॉस अब AEW का हिस्सा हैं और उन्होंने बताया कि विंस मैकमैहन ने एडी गुरेरो को 2004 में अच्छा पुश दिया था। साथ ही ये भी बताया कि जब नो वे आउट में एडी गुरेरो ने ब्रॉक लैसनर को हराया था और टाइटल जीता था तब वो रो रड़े थे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं