"WWE द्वारा ब्रॉक लैसनर को बड़ा ऑफर दिया जाएगा तो वो जल्द ही वापसी करेंगे"रेसलमेनिया 36 के बाद से WWE टीवी पर ब्रॉक लैसनर नजर नहीं आए है। Ariel Helwani's MMA शो में हाल ही में पॉल हेमन स्पेशल गेस्ट बनकर आए। यहां ब्रॉक लैसनर को लेकर पॉल हेमन ने बहुत सी बातें बताई। ब्रॉक लैसनर के पहले मैनेजर पॉल हेमन ही थे और अब वो रोमन रेंस के साथ आ गए है।रोमन रेंस ने द रॉक को ड्रीम मैच के लिए फिर ललकारा, WrestleMania 37 में दोनों के बीच मैच की उम्मीदें बढ़ीESPN First Take में हाल ही में रोमन रेंस गेस्ट बनकर आए। ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ होने वाले टाइटल मैच और द रॉ को लेकर रोमन रेंस ने यहां पर बड़ा बयान दिया। रोमन रेंस ने यहां द रॉक के साथ लड़ने की इच्छा जताई है। ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ होने वाले मैच को लेकर रोमन रेंस ने कहा कि जीत उनकी ही होगी। रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को लेकर ये भी कह दिया कि वो अभी यूनिवर्सल टाइटल के लिए डिजर्व नहीं करते हैं।रोमन रेंस से तुलना को लेकर डीन एंब्रोज ने दिया बहुत बड़ा बयानरोमन रेंस और डीन एंब्रोज(जॉन मोक्सली) का इतिहास WWE में बहुत ही शानदार रहा है। डीन एंब्रोज अब AEW का हिस्सा है। वहीं रोमन रेंस अभी WWE में राज कर रहे हैं। हाल ही में Sports Illustrated को डीन एंब्रोज ने अपना इंटरव्यू दिया। यहां कई मुद्दों पर उन्होंने बात की। रोमन रेंस को लेकर डीन एंब्रोज ने इस इंटरव्यू में बड़ा बयान दिया। रोमन रेंस को लेकर ये बयान चौंकाने वाला रहा।WWE दिग्गज जॉन सीना ने रचाई शादी, ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़WWE सुपरस्टार और हॉलीवुड एक्टर जॉन सीना को लेकर बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। जॉन सीना की काफी लंबे समय से शे शारियटज़देह गर्लफ्रैंड रही है। लेकिन अब अच्छी बात ये है कि जॉन सीना ने उनके साथ शादी कर ली है। जॉन सीना के फैंस के लिए काफी अच्छी खबर है। PWInsider की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है।WWE NXT रिजल्ट्स: रोमन रेंस पर जीत दर्ज कर चुके सुपरस्टार पर टाइटल गंवाने का मंडराया खतरा, पूर्व चैंपियन ने की धमाकेदार वापसीNXT का एपिसोड जबरदस्त रहा। WWE ने शो को अच्छा बनाने की पूरी कोशिश की। कई सारे बढ़िया मुकाबले देखने को मिले। अंत में टॉप चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। इसके अलावा भी बढ़िया चीज़ें हुई। इसलिए आइए NXT के एपिसोड के रिजल्ट्स पर नजर डालते हैं।They're watching you. 👀 @MmmGorgeous & @WWEFandango want an up close and personal view of their future #WWENXT #TagTeamTitles opponents. pic.twitter.com/gdC63lgnKu— WWE NXT (@WWENXT) October 15, 2020रोमन रेंस और द रॉक का मैच अभी तक ना होने की वजह सामने आई, पॉल हेमन ने खोला बड़ा राज़WWE में रेसलर्स को काफी लोकप्रियता मिलती है लेकिन पॉल हेमन से रिंग के बाहर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। पॉल हेमन ने कई सारे रेसलर्स WWE को दिए जिसमें से एक ब्रॉक लैसनर भी थे। पॉल हेमन कई सारे सुपरस्टार्स के एडवोक्ट रहे हैं और इस वक्त वो रोमन रेंस के साथ हैं। इससे पहले ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन की जोड़ी जानी जाती थी। रोमन रेंस अब एक हील बन गए हैं तो पॉल भी उनके साथ अपने अंदाज में आते हैं।