जॉन सीना को लेकर चौंकाने वाला बयान, दिग्गज ने कहा अलविदा, खतरे में रोमन रेंस की WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप?

WWE
WWE

जल्द खत्म होगी WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस की बादशाहत?

Ad

जब से रोमन रेंस ने WWE स्मैकडाउन में वापसी की है तो उन्होंने इस शो को मस्ट शो बना दिया है। इस समय उनका यूनिवर्सल चैंपियनशिप के साथ रन जल्द खत्म नहीं होने वाला है। लेकिन रोमन रेंस के लिए ये ऑरिजिनल प्लान नहीं है।

ड्रू मैकइंटायर द्वारा रैंडी ऑर्टन को हराकर WWE चैंपियनशिप जीतने की असली वजह सामने आई

इस हफ्ते WWE रॉ के मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर के बीच रीमैच हुआ था। ये WWE चैंपियनशिप के लिए मैच था। इस मैच में ड्रू मैकइंटायर की जीत हुई और वो दूसरी बार WWE चैंपियन बन गए। इस जीत के बारे में किसी ने सोचा नहीं था।

WWE Survivor Series से पहले अंडरटेकर ने 6 फुट 9 इंच के दिग्गज सुपरस्टार को भेजा संदेश

WWE सर्वाइवर सीरीज में अंडरटेकर का फाइनल फेयरवेल होने वाला है। इसके लिए पूरी तैयारी कर दी गई है। WWE ने अंडरटेकर को लेकर चीजें प्लान कर के रखी हुई है। तीस साल पूरे करने पर अंडरटेकर को पूरी दुनिया से मैसेज आ रहे हैं।

रोमन को झटका लगने और WWE को नया चैंपियन मिलने से हुआ फायदा, विंस मैकमैहन के चेहरे पर खुशी की लहर

सर्वाइवर सीरीज से पहले WWE रॉ का अंतिम एपिसोड हुआ। शोबज डेली के अनुसार इस हफ्ते WWE रॉ की व्यूअरशिप 1.778 मिलियन रही। पिछले हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते WWE रॉ को 5.3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली। पिछले हफ्ते की व्यूअरशिप 1.690 मिलियन रही थी

6 बार चैंपियन रह चुके दिग्गज सुपरस्टार्स ने Impact Wrestling को कहा अलविदा, आखिरी मैच के बाद फैंस भी हुए भावुक

पिछले हफ्ते IMPACT Wrestling ने बताया था कि द रास्कल्स अब कंपनी को अलविदा कहने वाले हैं। दरअसल, कंपनी के साथ कुछ सालों तक काम करने के बाद ट्रे मिगुएल, जैकेरी वेंटज और डेज़मोंड जेवियर को अब अलविदा कहना पड़ा। IMPACT फैंस के लिए ये बुरी खबर थी।

35 साल के पूर्व WWE सुपरस्टार ने जॉन सीना को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

AEW स्टार और पूर्व TNT चैंपियन कोडी रोड्स हाल ही में AEW Unrestricted पोडकास्ट पर नजर आए थे। उन्होंने यहां ऑब्रे एडवार्ड्स और टोनी शिआवोनी के साथ कई सारे अलग-अलग विषयों पर बात की। इस दौरान कोडी ने जॉन सीना के साथ बिताए गए समय को लेकर चर्चा की और उन्होंने 16 बार के WWE चैंपियन की काफी ज्यादा तारीफें की।

बैकी लिंच द्वारा प्रेग्नेंसी में कराए गए फोटोशूट को लेकर WWE सुपरस्टार्स ने दी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

बैकी लिंच ने हाल ही में सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी के फोटोशूट की तस्वीरें साझा की थी। इसके बाद ये चर्चा का विषय बन गया था। बैकी लिंच मई के महीने से WWE में नजर नहीं आयी है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications