WWE News Hindi- दिनभर की बड़ी खबरें, 19 जुलाई 2020

Enter caption
Enter caption

WWE दिग्गज जॉन सीना ने ऐश्वर्या राय बच्चन की तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की

Ad

WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) जब जो भी करते हैं वो हमेशा चर्चा का विषय बन जाते हैं। सोशल मीडिया पर पर भी जॉन सीना काफी एक्टिव रहते हैं। दुनिया में जो भी होता है उसकी तस्वीर वो इंस्टाग्राम पर डालते हैं। हालांकि जॉन सीना कभी कैप्शन नहीं डालते हैं इस वजह से वो चर्चा का ज्यादा विषय बन जाता है। हाल ही में जॉन सीना ने बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की थी। जॉन सीना ने बिना कैप्शन के इस फोटो को शेयर किया था। अमिताभ और अभिषेक कोरोना पॉजिटिव है इसलिए ये तस्वीर जॉन सीना ने डाली थी। इस बार जॉन सीना ने ऐश्वर्या राय बच्चन की तस्वीर इंस्टाग्राम पर डाली है।


3 चीजें जो WWE Extreme Rules 2020 में जरूर होनी चाहिए और 3 जो नहीं होनी चाहिए

डब्लू डब्लू ई (WWE) एक्सट्रीम रूल्स 2020 के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। एक्सट्रीम रूल्स WWE समरस्लैम के लिए बेहद महत्वपूर्ण है और शो में कई बड़े टाइटल्स भी डिफेंड किए जाने हैं। वहीं चैंपियनशिप मैचों के अलावा ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) और ब्रे वायट (Bray Wyatt) के बीच वायट स्वाम्प फाइट, वहीं सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) के बीच आय फॉर एन आय मैच भी लड़ा जाएगा।


"रेसलिंग की दुनिया में ब्रॉक लैसनर सबसे बुद्धिमान इंसान हैं"

पूर्व WWE सुपरस्टार क्रिस जैरिको और ब्रॉक लैसनर(brock-lesnar) का WWE में इतिहास काफी शानदार रहा है। दोनों के बीच काफी मतभेद भी रहे लेकिन जब बात सम्मान की आती है तो जैरिको हमेशा लैसनर को ऊपर मानते हैं। हाल ही में सैटरडे नाइट स्पेशल की एडिशन में क्रिस जैरिको ने अपनी बात रखी। क्रिस जैरिको इस समय AEW का हिस्सा है और ब्रॉक लैसनर WWE में है। दोनों के बीच मुकाबला संभव नहीं है। ये बात खुद क्रिस जैरिको ने भी इस इंटरव्यू में कही। क्रिस जैरिको ने ब्रॉक लैसनर के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी यहां पर बताया और बड़ी बात कही।


WWE की 3 फ्रेंडशिप जो असली है और 3 जो केवल टीवी पर ही हैं

यह बात किसी से नहीं छुपी है कि WWE का शेड्यूल काफी बिजी होता है और इस कारण WWE सुपरस्टार्स साल के ज्यादा शोज में परफॉर्म के लिए यात्रा ही करते रहते हैं। इसी दौरान कुछ सुपरस्टार्स के बीच दोस्ती हो जाती है और आगे चलकर यह दोस्ती गहरी होती जाती है। इसके अलावा WWE में सुपरस्टार्स के बीच ऐसी भी दोस्ती देखने को मिली है जो कि केवल ऑन-स्क्रीन तक सीमित होती है।


3 WWE सुपरस्टार्स जिनके प्रोमो हमेशा शानदार रहे हैं

रेसलिंग की दुनिया में WWE सबसे बड़ी कंपनी हैं। और यहां सफल होने के लिए रेसलर्स को काफी मेहनत करनी पड़ती है। कई WWE सुपरस्टार्स को उऩके टैलेंट के हिसाब से पुश दिया जाता है। WWE में किसी भी स्टोरीलाइन में काम करने के लिए माइक स्किल्स का बहुत बड़ा रोल होता है। क्योंकि WWE में नाम कमाने के लिए रेसलिंग की ही नहीं बल्कि प्रोमो स्किल्स भी सही होना चाहिए। कई ऐसे सुपरस्टार्स है जो ये काम अच्छे से निभाते आए है। और उन्हें पुश भी दिया गया। जिसके बाद उनका करियर शानदार रहा।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications