3 चीजें जो WWE Extreme Rules 2020 में जरूर होनी चाहिए और 3 जो नहीं होनी चाहिए

एक्सट्रीम रूल्स 2020
एक्सट्रीम रूल्स 2020

डब्लू डब्लू ई (WWE) एक्सट्रीम रूल्स 2020 के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। एक्सट्रीम रूल्स WWE समरस्लैम के लिए बेहद महत्वपूर्ण है और शो में कई बड़े टाइटल्स भी डिफेंड किए जाने हैं।

Ad

वहीं चैंपियनशिप मैचों के अलावा ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) और ब्रे वायट (Bray Wyatt) के बीच वायट स्वाम्प फाइट, वहीं सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) के बीच आय फॉर एन आय मैच भी लड़ा जाएगा।

इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 चीजें आपके सामने रखने वाले हैं जो आगामी पीपीवी में जरूर होनी चाहिए और 3 जो नहीं होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीज जो एक्सट्रीम रूल्स 2020 में हो सकती हैं

बेली को बिल्कुल नहीं हारना चाहिए WWE स्मैकडाउन विमेंस टाइटल

Ad

WWE ने बेली और साशा बैंक्स (Sasha Banks) की स्टोरीलाइन को ना केवल लंबा खींचा है बल्कि इसे लगातार दिलचस्प भी बनाए रखा है।

एक तरफ साशा, असुका को रॉ विमेंस टाइटल के लिए चैलेंज करने वाली हैं। अगर साशा को उस मैच में हार मिलती है तो 'द बॉस' के पास बेली पर अटैक कर समरस्लैम के लिए दुश्मनी शुरू करने का सुनहरा अवसर होगा।

समरस्लैम जैसे बड़े इवेंट से पहले एक हार बेली के मोमेंटम को बिगाड़ सकती है और इसका सीधा असर उनकी साशा के साथ शुरू होने वाली दुश्मनी पर भी पड़ेगा।

ड्रू मैकइंटायर को जीत जरूर मिलनी चाहिए

Ad

एक्सट्रीम रूल्स में मैकइंटायर को डॉल्फ जिगलर (Dolph Ziggler) के खिलाफ WWE वर्ल्ड टाइटल डिफेंड करना है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस मैच में TLC मैच होने की शर्त जोड़ी जानी है।

मैकइंटायर को अभी तक चैंपियन के तौर पर फैंस ने काफी पसंद किया है और ऐसा माना जा रहा है कि समरस्लैम में वो रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच लड़ सकते हैं। अगर समरस्लैम में उन्हें ऑर्टन जैसे बड़े सुपरस्टार के खिलाफ जीत मिलती है तो वो खुद के एक बेहतर चैंपियन साबित कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जिनकी एक्सट्रीम रूल्स में जीत लगभग तय है

द न्यू डे को जीत नहीं मिलनी चाहिए

सिजेरो और नाकामुरा
सिजेरो और नाकामुरा

WWE एक्सट्रीम रूल्स में द न्यू डे को सिजेरो और शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल डिफेंड करना है, जो एक टेबल्स मैच होने वाला है।

Ad

पिछले कुछ हफ्तों से वो मौजूदा चैंपियंस के लिए बड़ा खतरा बने रहे हैं। साथ ही सिजेरो और नाकामुरा के पास टैलेंट की कोई कमी नहीं है और उन्हें चैंपियन जरूर बनना चाहिए, जिससे समरस्लैम के लिए उन्हें एक अच्छी स्टोरीलाइन के साथ-साथ अच्छा मैच भी मिल सके।

ये भी पढ़ें: एक्सट्रीम रूल्स में असुका और साशा बैंक्स के मैच के 5 संभावित अंत

रे मिस्टीरियो अपना बदला जरूर पूरा करें

रॉलिंस vs मिस्टीरियो
रॉलिंस vs मिस्टीरियो

हील टर्न लेने के बाद से ही रॉलिंस, मिस्टीरियो के खिलाफ फ्यूड का हिस्सा रहे हैं। इस बीच उन्होंने मिस्टीरियो की आँख को क्षतिग्रस्त भी किया था। इसी कारण एक्सट्रीम रूल्स में आय फॉर एन आय मैच लड़ा जा रहा है।

Ad

मिस्टीरियो को ये मैच जीतकर अपना बदला पूरा करना चाहिए जिससे वो काफी समय से चली आ रही इस दुश्मनी को अंतिम रूप दें और अन्य स्टोरीलाइंस पर अपना ध्यान केंद्रित करें।

अपोलो क्रूज़ को WWE यूएस टाइटल नहीं गंवाना चाहिए

अपोलो क्रूज़ vs MVP
अपोलो क्रूज़ vs MVP

अपोलो क्रूज़ अभी तक WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन के रूप में काफी सफल साबित हुए हैं और एक्सट्रीम रूल्स में उन्हें MVP के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना है।

Ad

क्रूज़ के अभी तक के चैंपियनशिप सफर को देखते हुए उन्हें बेहतर स्टोरीलाइंस का हिस्सा बनाया जाना चाहिए। ऐसा करने के लिए आगामी पीपीवी में उनकी जीत बहुत जरूरी हो जाती है।

ये भी पढ़ें: एक्सट्रीम रूल्स में सैथ रॉलिंस और रे मिस्टीरियो के मैच के 5 संभावित अंत

ब्रे वायट को जीत जरूर मिलनी चाहिए

स्ट्रोमैन vs वायट
स्ट्रोमैन vs वायट

WWE एक्सट्रीम रूल्स में ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट के मुकाबले में अनोखी शर्त जोड़ी गई है। इस मुकाबले में द मॉन्स्टर अमंग मेन का यूनिवर्सल टाइटल दांव पर नहीं लगा होगा।

अगर वायट इस मैच में जीत दर्ज करते हैं तो समरस्लैम में इनके बीच तीसरा और निर्णायक मैच लड़ा जा सकता है, जिसमें यूनिवर्सल टाइटल दांव पर लगा होगा। साथ ही वायट के द फीन्ड कैरेक्टर की वापसी के लिए समरस्लैम एक आदर्श इवेंट साबित हो सकता है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications