दिग्गज अंडरटेकर ने कहा रिंग को अलविदा, WWE ने दी शानदार विदाईकाफी समय से चर्चा हो रही थी कि अंडरटेकर कब WWE को अलविदा बोल देंगे लेकिन अब वो पल आ गया है। दिग्गज अंडरटेकर ने WWE से रिटायरमेंट ले ली है और कंपनी ने भी इसे स्वीकार कर लिया है। अंडरटेकर ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा लास्ट राइड डोक्यूमेंट्री के दौरान ने की।#ThankYouTaker for... pic.twitter.com/otUvugelL3— WWE (@WWE) June 21, 2020अंडरटेकर के WWE से संन्यास लेने के बाद फैंस हुए भावुक, ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाबWWE दिग्गज अंडरटेकर का जादू अब रिंग में नहीं दिखने वाले हैं। उनकी एंट्री से लेकर उनका रेसलिंग स्टाइल काफी जबरदस्त थी। कई सारे रेसलर्स को उन्होंने दफन किया है जबकि खुद भी कई बार वो WWE में मरकर जिंदा हुए हैं। अंडरटेकर ने अपने करियर के दौरान कई सारे शानदार मैच दिए हैं।WWE में कार एक्सीडेंट में घायल हुए इलायस WrestleMania 37 तक नहीं कर पाएंगे वापसीकुछ हफ्ते पहले WWE स्मैकडाउन के दौरान कार एक्सीडेंट में घायल हुए इलायस के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। कुछ हफ्ते पहले कार एक्सीडेंट हुआ था जिसमें इलासय को चोट आई , जिसके बाद जैफ हार्डी को इसका जिम्मेदार मानते हुए गिरफ्तार किया था। अब बताया जा रहा है कि इलायस टीवी पर लंबे वक्त तक नहीं दिखने वाले हैं। इलायस को मांसपेशियों में चोट आई है जिसके कारण वो WWE से बाहर रहेंगे।रोमन रेंस नहीं बल्कि एजे स्टाइल्स को बताया WWE दिग्गज स्टीव ऑस्टिन ने इस वक्त का बेस्ट रेसलरWWE और रेसलिंग की दुनिया में स्टीव ऑस्टिन को दिग्गजों की लिस्ट में शामिल किया जाता है। अपने वक्त में उन्होंने बेहतरीन रिंग प्रदर्शन कर सभी फैंस के दिल में अपनी जगह बनाई। हालांकि गंभीर चोट के कारण उन्हें 2003 में रिंग को अलविदा बोलना पड़ा लेकिन वो WWE में दस्तक देते रहते हैं।Father's Day के मौके पर WWE के बॉस विंस मैकमैहन को दिया साशा बैंक्स ने खास संदेशWWE सुपरस्टार साशा बैंक्स हमेशा से कुछ ना कुछ विंस मैकमैहन के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं। ऐसे में एक बार फिर साशा बैंक्स चर्चा में आ गई है। WWE के बॉस विंस मैकमैहन को साशा बैंक्स ने फादर डे के मौके पर विंस को विश किया है।Happy Father’s Day 😘 #ThankYouVINCE https://t.co/sXrRqY70OQ— $asha Banks (@SashaBanksWWE) June 21, 2020