पूर्व WWE चैंपियन डीन एम्ब्रोज ने अपनी पत्नी रैने यंग को मारा, वीडियो हुआ वायरल
डीन एम्ब्रोज जो अब AEW में जॉन मोक्सली के नाम से जाने जाते हैं, उनका एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें उन्होंने WWE बैकस्टेज होस्ट रैने यंग पर अटैक किया है। बता दें कि डीन एम्ब्रोज और रैने यंग पति-पत्नी है।
WWE को मिला नया चैंपियन, रिकॉर्ड कायम करते हुए 36 वीं बार दिग्गज ने टाइटल अपने नाम किया
रिडिक मॉस कई दिन से WWE 24/7 चैंपियन बने हुए थे। लेकिन अब उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इस बार कोई और नहीं बल्कि सभी के चहेते आर ट्रुथ नए 24/7 चैंपियन बन गए है। दरअसल रिडिक मॉस अपने पड़ोस में ही जॉगिंग के लिए निकले थे।
WrestleMania को लेकर फैंस के लिए एक और बुरी खबर सामने आई
पूरी दुनिया में इस समय कोरोना वायरस का कहर चल रहा है। WWE भी इससे बुरी तरह प्रभावित हुआ है। रॉ और स्मैकडाउन के पिछले दो एपिसोड बिना फैंस के खाली एरीना में हुए है। सबसे बड़ी बात ये है कि इस साल रेसलमेनिया भी बिना फैंस के होगा।
"खाली एरीना में होने वाले WrestleMania मैच को लेकर काफी उत्साहित हूं"
Gorilla Position में हाल ही में ऐज ने अपना इंटरव्यू दिया और रेसलमेनिया 36 में रैंडी ऑर्टन के साथ होने वाले मैच को लेकर बात की। यहां पर उन्होंने खाली एरीना में होने वाले रेसलमेनिया और अपने परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी बात कही है।
रेसलमेनिया में अब सिर्फ एक हफ्ते की दूरी है और ये इवेंट अमूमन जितना शानदार होता था इस बार उससे भी अच्छा होने वाला है। उसकी एक बड़ी वजह है इसका दो दिनों के लिए होना और उसमें होने वाले बेहतरीन मैच जिनको लेकर फैंस बेताब हैं। आपको बताते चलें कि ये सभी मैच और शो परफॉर्मेंस सेंटर से ही होंगे जिसमें फैंस का होना मुमकिन नहीं है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं