वरुण धवन ने दिया WWE दिग्गज अंडरटेकर के रिटायरमेंट पर दिल छू लेने वाला संदेशजैसा की अब साफ हो गया है कि WWE के दिग्गज अंडरटेकर ने रेसलिंग से संन्यास ले लिया है। इस खबर के बाद काफी फैंस का दिल टूटा तो कई फैंस ने भावुक संदेश दिया। अब लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। ये कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन हैं। वरुण ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अंडरटेकर के लिए दिल छू लेने वाला संदेश दिया है। View this post on Instagram #thankyoutaker Iv been a wwe fan as long as I can remember. This man the undertaker has been part of my dreams and nightmares. I used be scared of him as a child but grew to admire his skill and athleticism.thank you for the memories. The greatest to enter the squared circle A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on Jun 26, 2020 at 5:40am PDTWWE Exterme Rules के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन ने किया ब्रे वायट को चैलेंज, शर्त के साथ मैच हुआ बुकWWE स्मैकडाउन के एपिसोड में ऐलान कर दिया गया है कि आने वाले पीपीवी एक्सट्रीम रुल्स में ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट के बीच Wyatt Swamp Fight होगी। खास बात ये है कि इसमें WWE यूनिवर्सल टाइटल दांव पर नहीं होगा।The Horror Show at WWE #ExtremeRules will become even more terrifying when Universal Champion @BraunStrowman and @WWEBrayWyatt meet in a non-title Wyatt Swamp Fight! https://t.co/1p18kZwNVV— WWE (@WWE) June 27, 2020WWE के फेमस सुपरस्टार का हुआ जबरदस्त कार एक्सीडेंटFightFul's के सीन रॉस सैप ने बताया है कि WWE सुपरस्टार वैल्वेटीन ड्रीम का एक कार एक्सीडेंट हुआ है। इसी के साथ WWE ने भी इस खबर की पुष्टि की है। ये भी बताया जा रहा है कि अब WWE सुपरस्टार वैल्वेटीन ड्रीम को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है। हालांकि एक्सीडेंट को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। अच्छी बात ये है कि ड्रीम को हॉस्पिटल से घर भेज दिया गया है जो एक अच्छा संकेत हैं।WWE SmackDown रिजल्ट्स: 26 जून 2020SmackDown का एपिसोड ज्यादा रोचक नहीं रहा। WWE ने शो की शुरुआत में अंडरटेकर को ट्रिब्यूट दिया और यहां से एक मैच भी तय हुआ। इसके अलावा कुछ मनोरंजक चीज़ें भी देखने को मिली। खैर, आइए SmackDown के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों के बारे में बात करते हैं।ये भी पढ़ें-5 बड़े संकेत जो बताते हैं कि अंडरटेकर एक आखिरी WWE मैच लड़ने जरूर वापस आएंगे