WWE से निकाले गए 2 इतिहास रचने वाले पूर्व चैंपियंस ने किया AEW में डेब्यूकुछ वक्त पहले WWE ने अपने लगभग 32 स्टाफ मेंबर्स को बाहर का रास्ता दिखाया था। जिसमें कुछ सुपरस्टार्स समेत, रेफरी, प्रोड्यूसर और कोच शामिल थे। उससे कुछ दिन पहले WWE ने रिकॉर्ड चैंपियंस द रिवाइवल (डैश वाइल्डर और स्कॉट डॉसन) को रिलीज किया था। अब इन दोनों सुपरस्टार्स ने WWE की दुश्मन कंपनी AEW में डेब्यू कर लिया है।WHAT?! #FTR @DaxHarwood and @CashWheelerFTR?! #AEWDynamite on @tntdrama pic.twitter.com/YlVj6L4diB— All Elite Wrestling on TNT (@AEWonTNT) May 28, 2020WWE NXT रिजल्ट्स: फेमस सुपरस्टार हुआ लहूलुहान, लैसनर से पंगा लेने वाले रेसलर ने लड़ा आखिरी मैचNXT का एपिसोड शानदार रहा। WWE NXT के मेन इवेंट में एक जबरदस्त केज फाइट देखने को मिली। इसके अलावा क्रूजरवेट टूर्नामेंट भी आगे बढ़ा। खैर, आइए NXT के एपिसोड में हुए सभी मैचों के नतीजों के बारे में बात करते हैं। AEW Dynamite रिजल्ट्स: दिग्गजों की हुई जबरदस्त भिड़ंत, जॉन मोक्सली को मिली बड़ी चेतावनीAEW को डबल और नथिंग में सफलता मिली थी और अब प्रशंसक AEW के साप्ताहिक शो के लिए उत्साहित थे। AEW डायनामाइट की शुरुआत में ही पूर्व WWE स्टार्स का बड़ा डेब्यू देखने को मिला। खैर, आइए AEW डायनामाइट में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों के बारे में बात करते हैं। बैकी लिंच ने प्रेग्नेंसी के बाद WWE में वापसी को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ीWWE की पूर्व रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच (Becky Lynch) ने कुछ हफ्ते पहले ऐलान किया था वो प्रेग्नेंट हैं और अपने टाइटल छोड़ रही हैं और WWE से भी ब्रेक ले रही हैं। बैकी लिंच इसके बाद भी फैंस की फेवरेट बनी हुई हैं और WWE के बाहर रहते हुए भी वो काफी मदद कर रही हैं। WWE की पूर्व चैंपियन बैकी लिंच ने हाल ही में espnW के शार्लेट गिब्सन के साथ इंटरव्यू किया और कुछ मुद्दों के साथ अपनी वापसी को लेकर भी चुप्पी तोड़ी।दिग्गज केन ने किया बड़ा खुलासा, कहा WWE में अंडरटेकर के कारण मिली कामयाबीपूर्व WWE चैंपियन केन (Kane) ने खुलासा करते हुए कहा कि आज वो कंपनी में जिस मुकाम पर है उसके पीछे अंडरटेकर (The Undertaker) का हाथ हैं। केन ने WWE में रहते हुए कई बार चैंपियनशिप को अपने नाम किया है। इसके अलावा अंडरटेकर के साथ भी केन की जोड़ी को WWE में देखा गया है। केन के मुताबिक अंडरटेकर ने उनपर काफी भरोसा किया था।53 साल के दिग्गज माइक टायसन आग बबूला होकर पूर्व WWE चैंपियन से भिड़े, लोगों ने किया बीच-बचावमाइक टायसन (Mike Tyson) को भला कौन नहीं जानता है। फेमस बॉक्सर के रुप में माइक टायसन से शानदार नाम कमाया है। WWE के साथ साथ उन्होंने कई इंडी सर्किट में दस्तक दी है। इस वक्त दिग्गज बॉक्सर AEW में दिख रहे हैं, लेकिन काफी बार उनको WWE में देखा जा चुका है। AEW में माइक टायसन ने पूर्व WWE चैंपियन क्रिस जैरिको से पंगा लिया। बात इतनी बिगड़ गई की काफी लोगों को बीच-बचाव करने आना पड़ा।SOCIAL EXCLUSIVE"I'm gonna make you pay, @MikeTyson" - @IAmJericho.WATCH the full altercation between Jericho & Tyson linked here: https://t.co/XAHEA3ffJG pic.twitter.com/yrrZRE2cFK— All Elite Wrestling (@AEWrestling) May 28, 2020