महीनों बाद वापसी कर रहे जॉन सीना ने जीता मैच, दिखाया अपना नया मूव
WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार जॉन सीना ने 1 सितंबर को हुए शंघाई लाइव इवेंट के दौरान मैच लड़ा और महीनों बाद WWE की रिंग में वापसी की। इस इवेंट में सीना के साथ साथ रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, सैथ रॉलिंस , फिन बैलर, रोंडा राउजी , एलेक्सा ब्लिस , साशा बैंक्स के साथ साथ कई बड़े सुपरस्टार्स ने चाइना के शंघाई में हुए लाइव इवेंट में प्रदर्शन किया।
WWE Live Event रिजल्ट्स, 1 सितंबर 2018: सीना की वापसी, शील्ड का पलटवार
WWE लाइव इवेंट चाइना के शंघाई में हुआ। जिसमें महीनों बाद सुपरस्टार जॉन सीना ने वापसी की साथ ही अपना नया मूव भी दिखाया। सीना के अलावा रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज, ब्रॉन स्ट्रोमैन रॉ विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी , एलेक्सा बिल्स , साशा बैंक्स सुपरस्टार्स भी शामिल थी। शंघाई के लाइव इवेंट में फैंस को कुल 7 मैच देखने को मिले। सबसे ज्यादा सपोर्ट सीना के मैच को मिला।
ऑस्ट्रेलिया में होने वाले WWE सुपर शो डाउन में शॉन माइकल्स बन सकते हैं स्पेशल गेस्ट रेफरी
WWE के दिग्गज शॉन माइकल्स रॉ में दस्तक देने वाले हैं। खबरों के मुताबिक माइकल्स ऑस्ट्रेलिया में होने वाले सुपर शो डाउन के लिए बड़ा एलान करेंगे। इस शो में ट्रिपल एच और अंडरटेकर का 6 साल बाद मैच होने वाले हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार शॉन माइकल्स इन दोनों दिग्गज के मैच में स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका निभा सकते हैं।
जॉन सीना ने शंघाई में मैच के बाद क्या बोला?
जिस पल का इंतजार फैंस को महीनों भर से था वो 1 सितंबर 2018 को शंघाई में देखने को मिला। इस लाइव इवेंट में जॉन सीना ने अप्रैल महीने के बाद वापसी की और जीत के साथ खाता खोला। इतना ही नहीं जिस मूव की जॉन सीना लंबे वक्त से बात कर रहे थे वो भी क्राउड को देखने को मिला। अपने मैच के बाद जॉन सीना काफी खुश दिखाई दिए उन्होंने लाइव इवेंट के बाद ट्विटर धन्यवाद किया।
Hell in a Cell में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मैच रखने का असली कारण सामने आया
कुछ दिन पहले हमने आपको बताया था कि केजसाइड सीट्स के मुताबिक ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ बड़ी अनहोनी होने वाली हैं क्योंकि रिपोर्ट्स के अनुसार स्ट्रोमैन का मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट खराब जाने वाला है। ब्रॉन स्ट्रोमैन कुछ वक्त से हील टर्न हो गए है और हैल इन ए सैल में रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल के लिए लड़ने वाले हैं। ये मैच क्यों रखा गया है इसकी अहम वजह सामने आई है।
All In रिजल्ट्स: शील्ड का पुराना दुश्मन बना चैंपियन, 9 बार के WWE चैंपियन की चौंकाने वाली एंट्री
कोड़ी रोड्स, यंग बक्स और कम्पनी ने इस शो में बेहद ज़बरदस्त 11 मैच प्रस्तुत किये जिसमें न्यू जापान प्रो-रैसलिंग, रिंग ऑफ़ हॉनर, इम्पैक्ट रैसलिंग और सीएमएलएल भी शामिल थे और इसमें कैनी ओमेगा, काज़ूचिका ओकाड़ा और यंग बक्स ने हिस्सा लिया साथ ही कोड़ी रोड्स ने NWA टाइटल के लिए चैलेंज किया और रिंग ऑफ़ हॉनर वर्ल्ड टाइटल भी डिफेंड हुआ।