WWE दिग्गज ने साल 2010 के बाद Raw में पहली बार सिंगल मैच में जीत हासिल की
WWE दिग्गज MVP ने नया कारनामा इस बार WWE Raw में किया है। करीब 10 साल बाद पहली बार सिंगल मैच में उन्होंने जीत हासिल की है। इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड में सभी को चौंकाते हुए उन्होंने अपोलो क्रूज को हराया। मार्च 2010 में MVP ने सिंगल मैच में जीत हासिल की थी। इसके बाद उन्हें कभी जीत नहीं मिली। एक साल से ज्यादा समय के बाद उन्हें ये जीत मिली है।
रोमन रेंस ने बताया कि WWE में वापसी के बाद उनका प्लान क्या रहेगा?
इस साल मार्च के बाद से ही रोमन रेंस WWE में नजर नहीं आए है। दरअसल WWE रेसलमेनिया 36 में रोमन रेंस का मैच गोल्डबर्ग के साथ होने वाला था। दोनों के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच था। लेकिन COVID-19 के हाहाकार को देखते हुए रोमन रेंस ने अंतिम समय में अपना नाम इस इवेंट से वापस ले लिया था।
WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन के नए प्रतिद्वंदी का नाम सामने आया?
WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन इस समय ऐज के साथ फ्यूड में शामिल हैं। दोनों के बीच इस साल WWE रॉयल रंबल के बाद से ही स्टोरीलाइन चल रही है। अभी तक ये फ्यूड खत्म नहीं हुई है। इस साल दोनों के बीच अभी तक दो मुकाबले हो चुके हैं। WWE रेसलमेनिया में ऐज ने जीत हासिल की थी और WWE बैकलैश में रैंडी ऑर्टन ने। ड्र मैकइंटायर इस समय फेस के रूप में काम कर रहे हैं। बिग शो, बॉबी लैश्ले और सैथ रॉलिंस के खिलाफ वो अपनी WWE चैंपियनशिप डिफेंड कर चुके हैं।
रोमन रेंस ने बनाया शानदार नया टैटू, फैंस ने की तारीफ
मार्च के बाद से WWE टीवी पर रोमन रेंस नजर नहीं आए है। लेकिन इस बीच में लगातार वो चर्चा में रहे हैं। कोरोना महामारी के चलते वो फिलहाल घर में है और रिंग से दूर हैंं। उम्मीद की जा रही है कि समरस्लैम से पहले रोमन रेंस वापसी कर लेंगे। रोमन रेंस ने एक नया टैटू इस बार बनाया है। आर्टिस्ट समोअन माइक के साथ काफी लंबा टैटू सैशन उनका रहा। पीछे साइड में ये शानदार टैटू रोमन रेंस के ऊपर काफी अच्छा लग रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस ने इस टैटू की काफी तारीफ भी की है।
'मुझे इतने सालों में WWE में कभी अच्छा WrestleMania मैच नहीं मिला'
WWE समेत रेसलिंग वर्ल्ड में दिग्गज रिक फ्लेयर ने जबरदस्त नाम कमाया है। 16 बार के WWE के खिताब को जीत उन्होंने ऐसा रिकॉर्ड बनाया जिसकी बराबरी सिर्फ जॉन सीना कर पाए हैं। दिग्गज रिक फ्लेयर को WWE में दो बार हॉल ऑफ फेम के सम्मान से नवाजा गया है। अब दिग्गज रिक फ्लेयर ने कहा है कि उन्हें कभी WWE रेसलमेनिया में अच्छा मैच नहीं मिला है।
अंडरटेकर ने साबित किया कि क्यों वो आज भी WWE में फायदे का सौदा हैं
अंडरटेकर ने WWE से संन्यास ले लिया है और पिछले हफ्ते स्मैकडाउन के एपिसोड में अंडरटेकर को ट्रिब्यूट दिया गया। ये ट्रिब्यूट कंपनी के लिए फायदा लेकर आया और ये भी साबित हुआ कि क्यों आज भी अंडरटेकर WWE के लिए फायदे का सौदा है। इस हफ्ते स्मैकडाउन की रेटिंग्स पिछले हफ्तों से काफी अच्छी आई है।
7 फुट के WWE दिग्गज बिग शो ने किया 2 रेसलर्स को ढेर, दर्ज की शानदार जीत
WWE दिग्गज बिग शो पिछले कुछ समय से रॉ ब्रांड में दिख रहे हैं। कभी वो मैच लड़ते हैं कभी नहीं। हालांकि इस हफ्ते रॉ में उन्होंने अपनी फिटनेस का सबूत पेश किया और 2 सुपरस्टार्स को ढेर कर जबरदस्त जीत दर्ज की।