शोक में डूबा WWE, 80 साल के दिग्गज ने कहा अलविदा, 121 किलो के सुपरस्टार से होगा रोमन रेंस का मैच?

WWE
WWE

WrestleMania में अहम भूमिका निभाने वाले दिग्गज का 80 साल की उम्र में हुआ निधन, WWE में शोक की लहर

Ad

WWE ने हाल ही में ट्वीट करके बताया कि प्रसिद्ध होस्ट एलेक्स ट्रेबेक ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। दरअसल, इस दिग्गज ने कई सारे शोज़ को होस्ट किया है वहीं वो प्रसिद्ध बैकस्टेज इंटरव्यूअर भी रहे हैं। 80 साल की उम्र में दिग्गज इंटरव्यूअर ने दम तोड़ा।

जे उसो द्वारा रोमन रेंस से हाथ मिलाने का असली कारण सामने आया

जे उसो और रोमन रेंस की स्टोरीलाइन ने पिछले एक महीने बहुत ही कमाल का किया था। हालांकि जे उसो अब रोमन रेंस के साथ आ गए है। एक हफ्ते पहले के एपिसोड में डेनियल ब्रायन के ऊपर जे उसो ने हमला किया था। कायला ब्रैक्सटन के साथ इंस्टाग्राम पर हुए इंटरव्यू में अब जे उसो ने डेनियल ब्रायन से मांफी भी मागी है।

WWE TLC के लिए हुआ रोमन रेंस का 121 किलो के पूर्व चैंपियन के खिलाफ मैच बुक?

हमने आपको कुछ दिन पहले बताया था कि रोमन रेंस का फ्यूचर में मैच डेनियल ब्रायन या फिर केविन ओवेंस से हो सकता है। इस हफ्ते की स्मैकडाउन के बाद साफ हो रहा है कि केविन ओवेंस अब रोमन रेंस को TLC में चैलेंज कर सकते हैं। WWE स्मैकडाउन में जे उसो और केविन ओवेंस का मैच हुआ था और रोमन रेंस की एंट्री के कारण जे उसो ने मैच को लो ब्लो मारकर अपने नाम किया था।

रोमन रेंस के सबसे करीबी को WWE में मिली बहुत बड़ी जिम्मेदारी

हाल ही में यह खबर सामने आई है कि पॉल हेमन को कायला ब्रैंक्सटन के साथ टॉकिंग स्मैक शो का को-होस्ट बनाया गया है। आपको बता दें, हेमन ने इस शो में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैमी जेन की जगह ली है।

"WWE का सबसे बड़ा सुपरस्टार बनना मेरा लक्ष्य हैं और इसके लिए मैं कुछ भी करने को तैयार हूं"

टॉकिंग स्मैक में WWE सुपरस्टार कार्मेला गेस्ट बनकर आईँ थी। यहां उन्होंने इंटरव्यू नए कोहोस्ट पॉल हेमन और कायला को दिया। पॉल हेमन ने यहां कार्मेला की तारीफ की। WWE टेलीविजन में हाल ही में नए कैरेक्टर के साथ कार्मेला ने वापसी की है। कार्मेला ये गिमिक शानदार लग रहा है। कुछ महीनों से वो एक्शन में WWE में नहीं थी। WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच में उन्होंने वापसी की।

"Survivor Series में WWE SmackDown की टीम का कप्तान मैं रहूंगा"

दो हफ्ते बाद WWE सर्वाइवर सीरीज का आयोजन होगा। 5 ऑन 5 सर्वाइवर सीरीज एलिमिनेशन मैच के ऊपर सभी की नजरें इस पीपीवी में रहती है। WWE रॉ और स्मैकडाउन मेंस सर्वाइवर सीरीज टीम का ऐलान हो गया है। सिर्फ कुछ मेंबर का ऐलान होना बाकी है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications