WWE न्यूज़: गोल्डबर्ग के खिलाफ मैच को लंबा करने के लिए फेमस सुपरस्टार ने दी थी कंपनी को धमकी
डब्लू डब्लू ई(WWE) के यूनाइटेड किंगडम के टूर के दौरान डॉल्फ़ जिगलर ने TalkSport के एलेक्स मैकार्थी से बात करते हुए खुलासा किया कि शुरुआती प्लान के अनुसार यह मैच और भी छोटा होने वाला था जहां गोल्डबर्ग मात्र एक स्पीयर लगाकर मैच जीत जाते।
कोफी किंग्सटन को WWE चैंपियनशिप पिक्चर से हटाने का पूरा सच सामने आया
WWE में जैसा सोचा जाता है वैसा बिल्कुल भी नहीं होता। जैसा की फैंस ने देखा कि पहले कोफी किंग्सटन को एक फाइटिंग चैंपियन के रुप में दिखाया लेकिन ब्रॉक लैसनर के खिलाफ 5 सेकेंड्स की हार ने कोफी के करियर को पूरा बदल दिया। कोफी मेन कार्ड से फिर मिड कार्ड में चले गए।
AEW Full Gear रिज़ल्ट्स: लहूलुहान होकर जॉन मोक्सली ने जीता ड्रीम मैच, कोडी रोड्स पर किया दोस्त ने हमला
AEW का अगला पीपीवी फुल गियर आयोजित किया गया था। यह पीपीवी काफी ज्यादा शानदार रहा। कंपनी की टीवी डील के बाद यह पहला इवेंट था और देखा जाए तो कंपनी ने कई सारे अच्छे मैच दिए। पूर्व WWE चैंपियन जॉन मोक्सली भी हमें एक्शन में दिखाई दिए, इसके अलावा AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप भी डिफेंड हुई।
WWE न्यूज़: जॉन मोक्सली के लहूलुहान वाले मैच के बाद उनकी पत्नी रैने यंग की प्रतिक्रिया सामने आई
AEW Full Gear पीपीवी में जॉन मोक्सली और कैनी ओमेगा के मैच के दौरान जो कुछ भी कुछ हुआ इसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी। यह काफी खतरनाक मैच था और इस मैच के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स से पूरे एरीना में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला।
Raw में होगा सुपरस्टार लाना का सैगमेंट, कर सकती हैं अपने रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा
WWE में इस वक्त लाना, बॉबी लैश्ले और रुसेव का ट्राय एंगल चल रहा है जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। अब आने वाली रॉ के लिए एलान हो चुका है कि लाना का बड़ा सैगमेंट्स होगा। इसमें वो किसी अपने रिश्तों को लेकर किसी तरह का खुलासा कर सकती हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं