ब्रॉक लैसनर का Raw में जिक्र नहीं किए जाने की वजह सामने आई
लैसनर समरस्लैम में WWE में नजर आएंगे। हालांकि ये बात अभी पुख्ता नहीं हुई है। लेकिन कई रिपोर्ट में ये कहा गया है। यहां वो टाइटल डिफेंड करेंगे। इसके अलावा कई रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि वो इस शो का हिस्सा नहीं होंगे। डेव मैल्टजर के अनुसार विंस मैकमैहन ने अपने प्रोडक्शन के साथ मीटिंग रॉ से पहले की थी और वहां उन्होंने बताया था कि लैसनर का नाम का शो में जिक्र नहीं किया जाए। साथ ही विंस ने ये भी कहा था कि अगर किसी कारण नाम आता है तो फिर वो बात वहीं पर देखी जाएगी।
यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर SummerSlam का हिस्सा होंगे ?
रैसलिंग ऑब्जर्वर के डेव मैल्टजर ने कहा कि ब्रॉक लैसनर समरस्लैम पीपीवी का हिस्सा हो सकते हैं लेकिन उनका प्रतिद्वंदी कौन होगा इस बात की कोई जानकारी अभी नहीं है।मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में ये बात बताई है कि समरस्लैम के लिए उनके प्रतिद्वंदी का खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन रोमन रेंस या बॉबी लैश्ली में से कोई एक उनका सामना करेगा। एक्सट्रीम रूल्स में लैश्ले और रोमन रेंस के बीच मुकबाला होगा। वैसे लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमन ने रॉ के बैकस्टेज में इस हफ्ते काम किया था। रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले का ओपनिंग सैगमेंट उन्होंने ही लिखा था।
Extreme Rules 2018 पीपीवी को लेकर सट्टाबाजार का भाव सामने आया
SummerSlam के लिए डेनियल ब्रायन के विरोधी का नाम लगभग सामने आया
टीम हैल नो अब स्मैकडाउन के टैग टीम टाइटल कर कब्जा करने के लिए तैयार है। वहीं WWE अब इस टैग टीम के लिए कुछ नया प्लान तैयार कर सकता है। CagesideSeats की रिपोर्ट के अनुसार WWE की टीम ने समरस्लैम के लिए केन और द मिज को ब्रायन के खिलाफ मैच के लिए शॉर्ट लिस्ट किया है। अगर केन के खिलाफ मैच कंपनी बुक करने वाली होगी तो यकीनन एक्सट्रीम रूल्स में केन और ब्रायन की दुश्मनी के बीज बो दिए जाएंगे।ये पूर्व शील्ड मेम्बर ट्रिपल एच, अंडरटेकर, ब्रॉक लैसनर जैसे दिग्गजों के साथ लगातार चार WrestleMania मेन इवेंट कर चुका है। अगर बड़े इवेंट्स को हटा भी दें तो भी ये सुपरस्टार कई PPV मेन इवेंट में अपना योगदान दे चुका है। रोमन रेंस इस हफ्ते होने वाले एक्सट्रीम रूल्स को बॉबी लैश्ले के साथ मेन इवेंट कर सकते हैं। इतना ही नहीं Reddit के एक यूज़र "Gear4Vegito" के मुताबिक़ ये रोमन रेंस का 27वां पे-पर-व्यू मैन इवेंट होगा।इसी के साथ ही रोमन रेंस ऑल-टाइम मेन इवेंट करने वाले रैसलर्स की सूची में 11वें स्थान पर आ जाएंगे। रेंस अगर इस हफ्ते PPV मेन इवेंट करते हैं तो वो बतिस्ता, ऐज, ब्रेट हार्ट और कर्ट एंगल से आगे निकल जाएंगे। मज़ेदार बात ये है कि 28 PPV मेन इवेंट के साथ उनसे एक पायदान ऊपर 10वें स्थान पर ब्रॉक लैसनर हैं जहाँ तक पहुंचना रेंस के लिए ज़्यादा मुश्किल नहीं होगा।