WWE हॉल ऑफ फेम 2018 में शामिल किए जाएंगे गोल्डबर्ग
पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग को हॉल ऑफ फेम 2018 में शामिल किया जाएगा। WWE ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। रैसलमेनिया 34 से पहले होने वाले हॉल ऑफ फेम इवेंट में उन्हें शामिल किया जाएगा। WWE हर साल हॉल ऑफ फेम में जगह बनाने वाले रैसलरों के नामों का एलान करती है। इस कड़ी में गोल्डबर्ग का नाम सबसे पहले घोषित किया गया है।
दिग्गज गोल्डबर्ग को हॉल फेम में शामिल करने के बाद ट्रिपल एच की प्रतिक्रिया
WWE के दिग्गज रैसलर गोल्डबर्ग को इस साल रैसलमेनिया से दो दिन पहले हॉल आफ फेम का सामना दिया जाएगा। इस ऐतिहासिक पल की जानकारी WWE ने फैंस को दी। पिछले साल कर्ट एंगल जैसे दिग्गज को शामिल किया गया वहीं इस बार गोल्डबर्ग को ये सम्मान दिया जाएगा। हालांकि अभी और नाम भी आने बाकी है लेकिन लैजेंडरी गोल्डबर्ग का नाम सबसे पहले सामने आया है।
Raw के ऑफ एयर होने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने क्या किया ?
इस बार रॉ के एपिसोड में कर्ट एंगल ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को लाइव टीवी पर कंपनी से फायर कर दिया था। जिसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रॉ में हंगामा मचा दिया और सारी जगह पर तोड़फोड़ कर दी। इतना ही नहीं स्ट्रोमैन के निशाने पर दिग्गज कमेंटटेर माइकल कोल भी थे उन्होंने गुस्से में कोल की पिटाई कर दी।
WWE Raw में हैंडीकैप मैच जीतने के बाद रोमन रेंस ने क्या कहा ?
द मिज़ की WWE रॉ में वापसी के बाद से रोमन रेंस और उनकी अधूरी दुश्मनी फिर से शुरु हो गई है। रोमन रेंस ने सर्वाइवर सीरीज़ के बाद हुई रॉ में मिज़ को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी। मिज़ ने वापसी कर अपना रीमैच मांगा और कर्ट एंगल ने रॉ के 25वीं सालगिरह के मौके पर रोमन और मिज़ के मैच का एलान किया
सैथ रॉलिंस ने बैन किए गए फिनिशर कर्ब स्टॉम्प का फिर से इस्तेमाल किया
इस बार के WWE रॉ में काफी सारा एक्शन देखने को मिला। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एरीना के अंदर और बाहर तोड़फोड़ मचाई, तो वहीं रोमन रेंस ने हैंडीकैप मैच में जीत हासिल की। जेसन जॉर्डन ने अपने पिता और जनरल मैनेजर कर्ट एंगल से सैथ रॉलिंस के लिए मैच की मांग की। कर्ट ने जेसन जॉर्डन की मांग को स्वीकारते हुए सैथ और फिन बैलर के बीच मैच का एलान किया।
SmackDown के बड़े मैच को Royal Rumble से हटाया गया
स्मैकडाउन में अभी सबसे दिलचस्प स्टोरीलाइन यूएस चैंपियनशिप को लेकर चल रही है। जब से डॉल्फ जिगलर ने अपने इस खिताब को रिंग के बीच में छोड़ा है तभी से इस टूर्नामेंट का एलान किया गया। हालांकि इसका फाइनल मुकाबला रॉयल रंबल पीपीवी में होने वाला था। WWE की ऑफिशियली वेबसाइट के अनुसार अब यूएस चैंपियनशिप के लिए खिताबी मुकाबला 23 जनवरी के स्मैकडाउन के एपिसोड में होगा। जबकि इसकी कुछ जानकारी Wrestling Inc ने भी दी है।
WWE सुपरस्टार पेज को विमेंस के ऐतिहासिक Royal Rumble मैच से बाहर किया गया
कुछ समय पहले पेज को गंभीर चोट आई जिसके बाद लग रहा था कि पेज का करियर खत्म हो जाएगा। हालांकि वापसी के बाद पेज को गर्दन में दर्दनाक चोट आई और अब WWE ने एलान किया है वो ऐतिहासिक विमेंस रॉयल रंबल मैच का हिस्सा नहीं होंगी। फिलहाल पेज कुछ समय के लिए रिंग का हिस्सा नहीं होंगी। इससे पहले भी पेज को चोट आई थी लेकिन उसके बाद उन्होंने दिसंबर में वापसी की लेकिन लाइव इवेंट के दौरान पेज को गर्दन में चोट आई। ये चोट गंभीर है लेकिन अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि क्या पेज का करियर खत्म होगा या फिर उन्हें फिर से लड़ने की अनुमति मिलेगी।