WrestleMania 34 के मेन इवेंट का हिस्सा बनते ही इतिहास रच देंगे रोमन रेंस
WWE ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रैसलमेनिया 34 को लेकर 34 दिलचस्प फैक्टस डाले हैं और उसमें उनका पूरा ध्यान रोमन रेंस के ऊपर ही था। WWE ने एक पॉइंट में इस बात को मेंशन किया कि रोमन रेंस रैसलमेनिया 34 के मेन इवेंट का हिस्सा बनते ही इतिहास रचते हुए हल्क होगन के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।
जॉन सीना ने WrestleMania में निकी बैला से शादी न करने का कारण बताया
जॉ़न सीना से पूछा गया कि क्या वो अगले साल रैसलमेनिया 35 में निकी बैला से शादी करेंगे? इसके जवाब में सीना ने कहा, "यह सवाल मुझसे काफी बार पूछा जा चुका है और मैं आंकड़ों में यकीन रखता हूं। मुझे आंकड़ें दिखाइए। WWE एंगेमेंट गलत जाए, इसके आसार लगभग न के बराबर है। हालांकि WWE में शादी खराब होने के 100 प्रतिशत चांस है। मैं नंबर के साथ जाऊंगा।"
पूर्व WWE चैंपियन ब्रे वायट को WON की तरफ से 2017 में सबसे खराब गिमिक का अवॉर्ड मिला
ब्रे वायट के लिए साल 2017 में एक सबसे यादगार पल आया है, तो अपने करियर का सबसे बुरा समय भी उन्होंने इसी साल देखा। एलिमिनेशऩ चैंबर पीपीवी में WWE चैंपियनशिप को अपने नाम करते हुए उन्होंने अपने आप को थोड़ा ट्रैक पर लाया, लेकिन इसके बाद कुछ बेकार सैगमेंट्स और उनके किरदार को लेकर हुए खराब फैसले ने उनको काफी पीछे लाकर रख दिया।
अपने ऊपर लगे तमाम आरोपों को लेकर रोमन रेंस ने दिया करारा जवाब
हाल ही में रोमन रेंस के ऊपर यह आरोप लगे थे कि वो रिचर्ड रोड्रिगेज के क्लाइंट हैं और वो उनसे "ड्रग्स" लिया करते थे। हालांकि आखिरकार रेंस ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए रोमन रेंस ने अपनी बात सामने रखी। पूर्व जिम ऑनर रिचर्ड रौड्रीगेज के ऊपर स्टेरॉयड स्कैंडल में फंसे थे। इस समय वो जेल में हैं। उनके ऊपर आरोप था कि वो अपने क्लाइंट को स्टेरॉयड देते थे। उनकी क्लाइंट लिस्ट में WWE सुपरस्टार रोमन रेंस भी शामिल थे।
WWE लाइव इवेंट के दौरान चोटिल हुए एजे स्टाइल्स, WrestleMania से हो सकते हैं बाहर
WWE ने एक बार फिर ऐतिहासिक मैडिसन स्क्वायर गार्डन में वापसी की और इस दौरान हुए लाइव इवेंट के दौरान ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना जैसे स्टार्स ने भी हिस्सा लिया। स्टाइल्स को भी मैच में हिस्सा लेना था, लेकिन हमले के बाद नाकामुरा ने सिंगल मैच में केविन ओवंस का सामना किया।
WWE Live Event रिजल्ट्स टुलसा, 17 मार्च 2018
WWE लाइव आया टुलसा से और इसमें हिस्सा लिया रॉ रोस्टर ने। शो के मेन इवेंट में द मिज ने आईसी चैंपियऩशिप को रोमन रेंस, जॉन सीना औऱ इलायस के खिलाफ डिफेंड किया । इसके अलावा फैंस को टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द बार vs सैथ रॉलिंस और फिन बैलर का भी मैच देखने को मिला।