WWE Mixed Match Challenge रिजल्ट्स: 18 सितंबर 2018
WWE मिक्स्ड मैच चैलेंज टूर्नामेंट का दूसरा सीजन आज से शुरु हो चुका है। पिछले सीज़न को असुका और द मिज़ की जोड़ी ने इसी साल जीता था। इस टूर्नामेंट के पहले सीज़न का आयोजन 6 महीने पहले ही किया गया था। इस टूर्नामेंट के पहले हफ्ते के एपिसोड में ब्रॉन स्ट्रोमैन, एंबर मून का सामना केविन ओवंस और नटालिया और दूसरा मैच में एजे स्टाइल्स, शार्लेट की टक्कर जिमी उसो और उनकी पत्नी नेओमी के साथ हुई। पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन की पार्टनर के रूप में एलेक्सा ब्लिस को चुना गया था लेकिन ब्लिस के कंधे में लगी चोट के कारण WWE ने उनका नाम शो से हटाकर एंबर मून को शो में शामिल किया।WWE Hell in a Cell के बाद हुई Raw को लगा बड़ा झटका
Advertisement
WWE ने भारतीय रैसलर महाबली शेरा को कंपनी से निकाला
PWInsider ने जानकारी दी है कि WWE ने भारतीय रैसलर महाबली शेरा को रिलीज़ कर दिया है। ये खबर बेहद ही चौंकाने वाली है क्योंकि शेरा को साल की शुरुआत में ही कंपनी में डेवलपमेंटल कॉन्ट्रैक्ट के तहत साइन किया था और अभी उनका NXT में भी डैब्यू नहीं हुआ था। रिपोर्ट के अनुसार PWInsider ने काफी सारे सूत्रों से मिली जानकारी के बाद ये खबर बताई है। हालांकि WWE द्वारा अभी तक खबर की पुष्ठि नहीं की गई है। लेकिन सोशल मीडिया पर महाबली को कंपनी से निकाले जाने की चर्चा जोरों पर है। 27 साल के अमनप्रीत सिंह उर्फ महाबली शेरा के साथ WWE ने फरवरी 2018 में कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। 1 मार्च को उन्होंने NXT लाइव इवेंट के दौरान महाबली शेरा नाम से डैब्यू किया था।क्या इस समय एजे स्टाइल्स को अपनी चैंपियनशिप ड्रॉप करना चाहिए
कई महीनों तक WWE चैंपियन रहने के बाद जिंदर महल को एजे स्टाइल्स ने हराया और वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की। अब लगभग 1 साल हो चुके हैं और अभी भी वह WWE चैंपियन हैं। उन्होंने अब तक जिंदर महल, केविन ओवंस और सैमी जेन, शिंस्के नाकामुरा और समोआ जो के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की है। लेकिन अब सवाल आता है कि वह अपनी चैंपियनशिप कब ड्रॉप करेंगे। जबसे WWE ने पे-पर-व्यूज के लिए रोस्टर को फिर से जुड़ा है तब से स्टाइल्स ने किसी पे-पर-व्यू को मेन इवेंट नहीं किया है। आइए जानते हैं क्या यह समय एजे स्टाइल्स की चैंपियनशिप करने का है या नहीं?इतिहास रचने से सिर्फ 4 कदम दूर WWE SmackDown
स्मैकडाउन अब इतिहास रचने से सिर्फ 4 कदम दूर है। 16 अक्टूबर 2018 (भारत में 17 अक्टूबर ) को स्मैकडाउन अपने 1000 एपिसोड पूरे लर लेगा ये इवेंट वॉशिंगटन के कैपिटल वन एरीना में होगा। इस हफ्ते स्मैकडाउन का 996 वां एपिसोड टेलिकास्ट हुआ।WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 18 सितंबर 2018
चक्रवाती तूफान फ्लोरेंस की चपेट में आया WWE रैसलरों का परिवार, घरों में घुसा पानी
WWE में अमेरिका के अलग-अलग कोनों से सुपरस्टार आते हैं। WWE के पूर्व दिग्गज मैट हार्डी और रिवाइवल टीम के सदस्य स्कॉट डॉसन का परिवार बाढ़ की चपेट में आया है और उनके घरों में पानी भी घुस गया है। WWE ने अपने शो और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक मदद पहुंचाने की अपील की है।Super Show Down इवेंट में होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच में बड़ी शर्त जोड़ी गई
आपको बता दें कि एजे स्टाइल्स की WWE चैंपियनशिप के लिए समोआ जो को 2 बार मैच मिला है। लेकिन पहले समरस्लैम में डिसक्वालीफिकेशन से जो की जीत और फिर हैल इन ए सैल में जीते हुए मैच को भी हारने के बाद जो काफी गुस्सा थे। दरअसल समरस्लैम के दौरान एजे ने जो पर चेयर से अटैक कर दिया और इस अटैक के कारण मैच समोआ जो जीते, लेकिन वो टाइटल हासिल नहीं कर पाए। हैल इन ए सैल में एजे द्वारा समोआ जो को पिन करने से पहले स्टाइल्स ने टैप आउट कर दिया था, जिसे रैफरी देख नहीं पाए और एजे को विजेता घोषित किया।