WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 22 जुलाई, 2018

WWE SmackDown जनरल मैनेजर ने किया बड़े टूर्नामेंट का एलान

स्मैकडाउन लाइव की जनरल मैनेजर पेज ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए एलान किया कि समरस्लैम में टैग टीम टाइटल के लिए ब्लजिन ब्रदर्स का सामना किसके साथ होगा। पूर्व डीवाज़ चैंपियन ने स्मैकडाउन लाइव में एक टूर्नामेंट का एलान किया है, जिसमें 3 हफ्तों तक टूर्नामेंट कराया जाएगा। टूर्नामेंट को जीतने वाली टीम समरस्लैम में ब्जलिन ब्रदर्स का सामना करेगी।


ओलंपिक स्कीयर से एक चैलेंज हारे रोमन रेंस

WWE टाइटस से दूर रोमन रेंस के सितारे भले ही कंपनी के अंदर गर्दिस में चल रहे हों, लेकिन WWE के बार मेनस्ट्रीम मीडिया (पारंपरिक मीडिया) में रेंस काफी नाम कमा रहे नहैं। हाल ही में द बिग डॉग रोमन रेंस निकलोडियन किड्स चॉइस स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स के दौरान प्रेजेंटर की भूमिका में नजर आए। अवॉर्ड शो के दौरान रोमन रेंस और ओलंपिक स्कीयर लिंडसे वॉन के बीच टिशू टॉस चैलेंज हुआ। दरअसल ये चैलेंज करने के पीछे मकसद था कि जीतने वाला सुपरस्टार अवॉर्ड प्रेजेंट करेगा। लिंडसे द्वारा की गई चालाकी की वजह से रोमन रेंस हार गए। WWE द्वारा ट्विटर पर शेयर की गई वीडियो में आप इन दोनों को चैलेंज करते हुए देख सकते हैं।


WWE Live Event रिजल्ट्स, लैक्सिंगटन: 21 जुलाई, 2018

WWE रॉ का लाइव इवेंट अमेरिका के लैक्सिंगटन शहर में हुआ। यहां हुए लाइव इवेंट में फैंस को टैग टीम, विमेंस और मैंस डिवीजन के कई अच्छे मैच देखने को मिले। मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस की शील्ड एक्शन में नजर आई।


फिल्म के डायरेक्टर को निकालने की वजह से नाराज़ हुए WWE लैजेंड बतिस्ता

WWE लैजेंड बतिस्ता कंपनी के उन चुनिंदा सुपरस्टार्स की फेहरिस्त में शामिल हैं, जिन्होंने रैसलिंग के अलावा फिल्म इंडस्ट्री में भी कामयाबी के झंडे गाड़े हैं। बतिस्ता एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। वॉल्ट डिज़नी ने Guardians of the Galaxy फिल्म के डायरेक्टर जेम्स गन को इस फिल्म फ्रैंचाइज़ी से निकाल दिया। दरअसल कई सालों पहले जेम्स गन द्वारा किए गए कुछ आपत्तिजनक ट्वीट सामने आए हैं, इस वजह से जेम्स गन के ऊपर गाज गिरी।


भारत दौरे पर आए ब्रॉन स्ट्रोमैन की कुछ शानदार फोटो

WWE सुपरस्टार और मिस्टर मनी इन द बैंक ब्रॉन स्ट्रोमैन 2 दिन के भारत दौरे पर थे। इस दौरान वो मुंबई और हैदराबाद गए। स्ट्रोमैन ने यहां मीडिया से बात की, अपने काफी सारे फैंस से मिले और कुछ चैरिटी के काम भी किए। अपने 2 दिवसीय दौरे के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन काफी व्यस्त भी रहे। स्ट्रोमैन ने इन 2 दिनों में भारत में क्या-क्या किया, आप नीचे फोटोज के जरिए देख सकते हैं। बॉलीवुड सुपरस्टार वरुण धवन WWE के काफी बड़े फैन हैं। वो पिछले साल दिसंबर में हुए लाइव इवेंट के दौरान भी नजर आए थे, उन्होंने मुंबई में स्ट्रोमैन से मुलाकात की और उनके साथ कुछ समय बिताया।


अगर आप WWE और उनके रैसलरों से नफरत करते हैं, तो ये वीडियो आपकी सोच बदल देगी

WWE के रैसलर्स आपको अमूमन रिंग में एक दूसरे से लड़ते हुए दिखते हैं और कई बार हम सब इस बात को मानने लग जाते हैं कि असल ज़िंदगी में भी वो ऐसे ही होंगे, लेकिन आपको ये जानकार हैरानी होगी कि रैसलर्स अमूमन एक किरदार को निभा रहे होते हैं, जिसमें उन्हें कभी बेहद अच्छा तो कभी बेहद बुरा दिखना पड़ता है। इन किरदारों को हम हील या बेबीफेस के नाम से जानते हैं और इन किरदारों की वजह से ही WWE और उसके शो इतने समय से सबका मनोरजन कर रहे हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications