सैमी जेन के दोनों कंधे हुए चोटिल, पूरे साल के लिए हुए बाहर
WWE रॉ के सुपरस्टार सैमी जेन को लेकर अफवाहें सामने आ रीह थी कि वो कंधे की चोट से परेशान हैं, लेकिन इस बात की जानकारी मिल नहीं पा रही थी कि उन्हें किस हद तक चोट लगी हुई है। WWE ने अब सैमी जेन की चोट को लेकर जानकारी दी है। सैमी जेन के दोनों कंधों में चोट लगी हुई है और वो 2018 में WWE में नजर नहीं आने वाले। WWE के साथ इंटरव्यू के दौरान, सैमी जेन ने अपने चोट के बारे में बात करते हुए कहा कि वो चोटिल होने के बावजूद कुछ समय से रैसलिंग कर रहे थे। जेन का मानना है कि मॉन्ट्रियाल में हुए लाइव इवेंट के दौरान उनके एक कंधे में चोट आई थी। जेन ने कहा कि उन्हें चोटिल कंधे के साथ रैसलिंग करने की आदत सी हो गई है, लेकिन बर्मिंघम के डॉक्टरों ने बताया कि उनके दोनों कंधों में चोट लग गई है।
कंपनी से निकाले गए बिग कैस को WWE ने दी थोड़ी राहत
PWInsider की रिपोर्ट के मुताबिक, WWE ने बिग कैस को सिर्फ 30 दिन का नॉन कम्पीट क्लोज़ दिया है, जिसका मतलब है कि वो 30 दिन किसी रैसलिंग मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उसके बाद कैस किसी भी कंपनी के साथ जुड़कर मैच लड़ सकते हैं। गौर करने वाली बात ये है कि WWE जब भी किसी रैसलर को इस तरीके से रिलीज़ करती है, तो उसे 3 महीने यानी 90 दिन का नॉन कम्पीट क्लोज़ दिया जाता है। बिग कैस के केस में WWE ने थोड़ी नरमी बरती है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले महीने के बाद हमें कैस इंडिपेंडेंट रैसलिंग प्रमोशंस के साथ लड़ते हुए नजर आ सकते हैं।
"ट्रिपल एच ही विंस मैकमैहन के असली उत्तराधिकारी होंगे"
रैसलिंग की जानी-मानी हस्ती और दिग्गज कमेंटेटर जिम रॉस ने विंस मैकमैहन के उत्तराधिकारी को लेकर अपनी राय जाहिर की। जिम रॉस का मानना है कि विंस मैकमैहन, ट्रिपल एच को इस बड़े रोल के लिए तैयार करने में लगे हुए हैं। रॉस का कहना है कि विंस मैकमैहन अभी कहीं नहीं जाने वाले, क्योंकि वो बहुत ही ज्यादा मेहनती किस्म के इंसान हैं। "अगर मुझे गैस करना पड़े, तो मैं सोचता हूं कि विंस मैकमैहन के उत्तराधिकारी ट्रिपल एच ही होंगे। विंस उन्हें कई तरीकों से तैयार करने में लगे हैं। ट्रिपल एच बाकी लोगों से बहुत अलग हैं। वो ना ड्रिंक करते हैं, ना ड्रग्स लेते हैं।"
WWE में सुपरस्टार्स के बाल काटने और गंजा करने की 10 बड़ी घटनाएं
WWE में भी काफी सारे मैच हुए हैं, जिनकी नतीजे के बाद रैसलर के बाल काट दिए गए या फिर उसके गंजा कर दिया गया। इस मैच के बारे में सुनकर आप विंस मैकमैहन का चेहरा याद आ रहा होगा, जब रैसलमेनिया के दौरान डॉनल्ड ट्रंप और बॉबी लैश्ले ने विंस को पूरी तरह से गंजा कर दिया था।