WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 25 अप्रैल, 2018

रोमन रेंस ने Greatest Royal Rumble में होने वाले टाइटल मैच से पहले दिया बड़ा बयान ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में होने वाले मैच से पहले रोमन रेंस ने ट्विटर के जरिए ब्रॉक लैसनर के खिलाफ अपनी जीत का दावा किया। ब्रॉक लैसनर ने ट्विटर पर लिखा, "पिछले 2 हफ्तों से लगातार एक जगह से दूसरी जगह ट्रेवल किया है। पहले साउथ अफ्रीका, सैंट लुईस औरब अब ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल के लिए सऊदी अरब जाना है। आते वक्त मेरे सामान का वजन कुछ बढ़ जाएगा क्योंकि मैं यूनिवर्सल चैंपियनशिप के साथ लौटूंगा।"


रोमन रेंस, डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ WrestleMania में ट्रिपल थ्रैट मैच लड़ना मेरा सपना: सैथ रॉलिंस

द किंगस्लेयर सैथ रॉलिंस ने अपने रैसलमेनिया ड्रीम मैच के बारे में बोलते हुए कहा, "रैसलमेनिया में द शील्ड के सदस्यों का ट्रिपल थ्रैट मैच बेहद ही शानदार होगा। मैं अपना नाम रैसलमेनिया के मेन इवेंट में देखना चाहता हूं। अगर रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज़ भी मुझे जॉइन करना चाहते हैं, तो हम तीनों मैच को जबरदस्त बना देेंगे।"

सैथ रॉलिंस ने डेनियल ब्रायन की 3 साल बाद WWE रिंग में वापसी को लेकर भी बात की। WWE ने रैसलमेनिया 34 से पहले ही डेनियल ब्रायन को मैच लड़ने की परमिशन दी थी।
पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेनियल ब्रायन के बारे में बोलते हुए सैथ रॉलिंस ने कहा, "डेनियल ब्रायन की WWE रिंग में वापसी से बहुत खुश हूं। मुझे लगा था कि उनकी रिंग में वापसी कभी नहीं होगी। उन्हें अपने सपने को जीना का दूसरा मौका मिला है। मैं डेनियल ब्रायन के साथ रिंग में उतरने पर बहुत खुश होउंगा।"

द ग्रेट खली के WWE रिंग में नजर आने की तारीख का एलान किया गया

ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल पीपीवी को होने में अब सिर्फ 2 दिन का ही समय रह गया है। WWE ने रम्बल मैच में हिस्सा लेने वाले नए सुपरस्टार्स का नाम एलान कर दिया। WWE ने ट्विटर के जरिए एलान किया कि भारत के महान रैसलर द ग्रेट खली के साथ-साथ मैच में रे मिस्टीरियो, रैंडी ऑर्टन, शेन मैकमैहन, मार्क हैनरी, केविन ओवंस, सैमी जेन जैसे सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे। द ग्रेट खली और रे मिस्टीरियो की WWE वापसी की तारीख सामने आने के बाद फैंस की प्रतिक्रियाएं


वीडियो: सिर्फ 2 मिनट में देखिए 2 घंटे की SmackDown का पूरा हाल

WWE स्मैकडाउन की शुरुआत द मिज़ ने टॉक शो मिज़ टीवी से हुई। द मिज़ रॉ से ड्राफ्ट होने के बाद स्मैकडाउन में पहली बार नजर आए। पहले से घोषणा की जा चुकी थी कि डेनियल ब्रायन गेस्ट के तौर पर मिज़ टीवी पर नजर आएंगे, लेकिन उन्हें जगह बिग कैस आए और उन्होंने द मिज़ और डेनियल ब्रायन को खरी-खोटी सुनाई। बाद में बैकस्टेज ब्रायन नीचे गिरे हुए दिखाई दिए, ब्रायन को देखकर लग रहा था कि उनके कंधे पर किसी ने गहरा वार किया है। शो के दौरान बैकलैश पीपीवी में होने वाले WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच के लिए शार्लेट और कार्मेला के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग देखने को मिली। कार्मेला पर शार्लेट ने टेबल पटक दी और वो वहां से चली गईं। अब तय हो गया है कि बैकलैश में शार्लेट और कार्मेला के बीच मैच होगा।


SmackDown के ऑफ एयर होने के बाद क्या हुआ?

स्मैकडाउन के मेन इवेंट में 6 मैन टैग टीम मैच हुआ। नाकामुरा ने फिर से एजे स्टाइल्स पर अटैक किया लेकिन उसके बाद फैंस को डार्क मैच भी देखने को मिला। नाकामुरा के अटैक के बाद रोमांच खत्म हुआ लेकिन द बार (शेमस-सिजेरो) और द न्यू डे के घमासान का फैंस गवाह बने। वहीं यूएस चैंपियन जैफ हार्डी का मैच भी हुआ।


Backlash में होगा डेनियल ब्रायन बनाम बिग कैस का मैच

जब ब्रायन ठीक हुए तो उन्होंने कहा कि बिग कैस ने उनपर हमला किया था, जिसके लिए उन्होंने जनरल मैनेजर पेज से मैच के लिए बात की है। अब इन दोनों का मैच बैकलैश में होगा। हालांकि ब्रायन के साफ किया है कि वो पीपीवी में बिग कैस को दिखा देंगे कि वो क्या कर सकते हैं। आपको बता दे कि चोट के बाद बिग कैस मे वापसी की थी और पिछले हफ्ते कैस ने ब्रायन पर अटैक किया था इस हफ्ते भी ब्रायन के लिए कैस ने काफी कुछ बोला। ब्रायन के लिए मिज के फिउड की उम्मीद की जा रही थी लेकिन नए ट्विस्ट के साथ बिग कैस को पिक्चर में डाल दिया गया है। बिग कैस की इस हरकत से ब्रायन काफी नाराज है। ये पहला मौका नहीं है कि जब बैकस्टेज बिग कैस ने अटैक किया है इससे पहले भी कैस अपने साथी एंजो पर अटैक कर चुके हैं। खैर, अब देखना होगा कि ब्रायन सात फुट के इस रैसलर से बैकलैश में कैसे बदला लेते है।


WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 24 अप्रैल 2018

स्मैकडाउन का एपिसोड अच्छा रहा। शुरुआत इस शो की मिज ने की लेकिन क्राउड द्वारा बू का सामना करना पड़ा। द मिज ने ब्रायन को बुलाया था लेकिन वो नहीं आए। जबकि चोट से वापसी कर रहे बिग कैस ने अपना बेहतरीन प्रोमो द मिज के सामने दिया। असुका और बेकी लिंच का सामना द आइकोनिक्स के खिलाफ हुआ लेकिन मैच का अंत जबरदस्त हुआ।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications