पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन ने गुपचुप तरीके से की शादी, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
हाल ही में डब्लू डब्लू ई (WWE) के सबसे बड़े सुपरस्टार और हॉलीवुड स्टार द रॉक ने अचानक शादी कर अपने फैंस को सरप्राइज कर दिया था। उनकी शादी को अभी कुछ ही दिन बीते थे कि एक और WWE सुपरस्टार ने अचानक शादी कर अपने फैंस को हैरान कर दिया दिया है।
WWE Live Event रिजल्ट्स, 24 अगस्त 2019, पेरु: रोमन रेंस की धमाकेदार जीत,दोस्तों के बीच हुई लड़ाई
डब्लू डब्लू ई (WWE) का लाइव इवेंट दुनियाभर में होता है और इस बार स्मैकडाउन का इवेंट पेरु में हुआ। काफी सारे सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। रोमन रेंस ने शानदार मैच लड़ा जबकि मेन इवेंट में कोफी किंग्सटन ने डेनियल ब्रायन के खिलाफ मुकाबला किया। दिग्गज सुपरस्टार ने शानदार एंट्री की जबकि दोस्तों के बीच लड़ाई देखने को मिली।
All Out में जॉन मोक्सली की जगह लेने वाले पूर्व WWE रेसलर का नाम आया सामने
जॉन मोक्सली चोट की वजह से बाहर हो गए हैं और AEW ने उनकी जगह पैक (WWE के रेसलर नेविल) को कैनी ओमेगा का आल आउट में चैलेंजर बनाया है। एक आखिरी मिनट बदलाव की वजह से ना सिर्फ रोमांच बढ़ गया है बल्कि अब सब यही सोच रहे हैं कि आखिरकार इस मैच को कौन जीतेगा। ऐसा इसलिए है कि एकदम से हुए बदलाव की वजह से हम ये नहीं कह सकते कि इस मैच का विजेता कौन होगा।
WWE को रिंग के बाहर कुछ घंटों में मिले तीन 24/7 चैंपियन
फॉक्स के स्पोर्ट्स फाउंडर्स डे इवेंट के दौरान 24/7 चैंपियनशिप एक या दो नहीं बल्कि तीन बार डिफेंड हुई। इलायस से इसे आर-ट्रुथ ने एक फॉक्स के इवेंट के दौरान जीता था। इसके तुरंत बाद आर-ट्रुथ फॉक्स के स्टूडियो में पहुँच गए जहाँ वो एक्सपर्ट्स से शो और 24/7 चैंपियनशिप के बारे में बात करने लगे। 24/7 चैंपियन ने इस दौरान बताया कि ये चैंपियनशिप कहीं भी, कभी भी डिफेंड की जा सकती है।
5 चौंकाने वाली चीज़ें जो इस हफ्ते Raw में हो सकती है
पिछले कुछ समय से डब्लू डब्लू ई (WWE) ने रॉ को अच्छा बनाने की पूरी कोशिश की है। WWE की व्यूअरशिप में बड़ा उछाल नहीं आ पाता है लेकिन शोज़ में सुधार हो रहा है। फैंस अगली रॉ के लिए काफी ज्यादा उत्साहित रहने वाले हैं क्योंकि हमें पिछले हफ्ते कई सारे बढ़िया मैच और स्टोरीलाइन देखने को मिली थी।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं