WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 27 अक्टूबर 2017

WWE लैजेंड की डॉक्यूमेंट्री के प्रीमियर में नजर आए दिग्गज अंडरटेकर

Ad

रैसलमेनिया 33 में अंडरटेकर ने रिटायरमेंट ले लिया था। लेकिन काफी फैंस अभी भी उनके दोबारा आने की उम्मीद कर रहे हैं। लैजेंंड रिक फ्लेयर की डॉक्यूमेंट्री आने वाली हैं। "30 For 30" का प्रीमियर हुआ और इसमें अंडरटेकर फैंस के सामने आए। यहीं नहीं रिक फ्लेयर की इस डॉक्यूमेंट्री में कई जगह अंडरटेकर भी नजर आए हैं।


"नाया जैक्स को WWE को छोड़ देने की सलाह द रॉक ने नहीं दी होगी"

सीन वॉल्टमैन और द एक्सपैक 12360 के क्रू ने अपने पॉडकास्ट में नाया जैक्स के WWE से जाने की अफवाह पर बात करते हुए इस मुद्दे पर अपनी राय रखी। उनके मुताबिक द रॉक ने नाया को कंपनी से जाने को नहीं कहा होगा। नाया जैक्स जिनका नाम सैवेलिना फैनिन हैं, वो टीएलसी पीपीवी में साशा बैंक्स के खिलाफ होने वाले मैच की बुकिंग से नाराज होकर उन्होंने कंपनी को छोड़ दिया।


सीएम पंक को लेकर एजे ली का बड़ा बयान

हाल ही में SiriusXM's JimNorton and Sam Roberts Show में हिस्सा लिया पूर्व डीवाज चैंपियन एजे ली ने और उन्होंने सीएम पंक की पहली एमएमए फाइट के बाद के सीन के बारे में बात की। ली ने कहा कि वो पूरा अनुभव काफी इमोशनल था और पंक अपने पहले मैच को लेकर काफी उत्साहित थे। एजे ने यह भी कहा कि पंक को लेकर काफी खुश थी और उन्हें पंक के ऊपर गर्व है।


सर्जरी के बाद रिंग में वापसी के लिए बिग शो ने एक और अपडेट दिया

WWE सुपरस्टार बिग शो ने फैंस को उनकी रिकवरी की जानकारी देना जारी रखा है। हाल में सोशल मीडिया में किए गए पोस्ट में वर्ल्ड लार्जेस्ट एथलीट ने लिखा कि सर्जरी के 27 दिनों के अंदर ही उन्होंने पहली बार 1 माइल की वॉक को पूरा किया। बिग शो के फेस और हील टर्न का मजाक बनाना काफी आसान है, लेकिन शायद ही किसी को शक हों कि बिग शो फ्यूचर में हॉल ऑफ फेम का हिस्सा न बन पाए।


Survivor Series इतिहास के बारे में वो तमाम बातें जिसके बारे में जानना आपके लिए जरुरी है

WWE का अगला बड़ा पीपीवी सर्वाइवर सीरीज है, जोकि 19 नवंबर (भारत में 20 नवंबर)को टेक्सस के हाउस्टन से लाइव आएगा। सर्वाइवर सीरीज WWE के साल के टॉप चार पीपीवी में शामिल है और रैसलमेनिया के बाद यह कंपनी का दूसरा सबसे सफल पे-पर-व्यू भी है। सर्वाइवर सीरीज एक मात्र ऐसा पीपीवी है जिसमें रॉ औऱ स्मैकडाउन ब्रांड एक दूसरे के खिलाफ लड़ते हुए दिखाई देते हैं। इस साल भी हालात अलग नहीं है और इस हफ्ते हुई रॉ में कर्ट एंगल ने इस बात का एलान किया था कि सर्वाइवर सीरीज में ब्लू ब्रांड के चैंपियंस का सामना रेड ब्रांड के चैंपियंस से होगा। इसके अलावा पीपीवी में दो (मेंस औऱ विमेंस) 5 ऑन 5 एलिमिनेशन टैग टीम मैच देखने को भी मिलेंगे।


नए थीम सॉन्ग के साथ WWE में वापसी कर सकती हैं पेज

पेज WWE में वापसी करने के बाद नए थीम सॉन्ग के साथ वापसी करती हुई नजर आ सकती हैं। इस बात की पुष्टि सिंगर शैल्य की प्रबंधक के एक हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट से हो चुकी है। इस गाने को भविष्य में पेज की वापसी के दौरान इस्तेमाल किया जा सकता है।


WWE द्वारा मंडे नाइट रॉ में बड़ा सैलिब्रेशन करने का खुलासा हुआ

PWInsider के माइक जॉनसन ने अपनी रिपोर्ट में ये कहा है कि मंडे नाइट रॉ में WWE अपनी 25वीं सालगिरह मनाने की पूरी तरह प्लान कर चुकी हैं। यहां पर कई तरीकों से कंपनी ने जो माइलस्टोन बनाए है उन्हें दिखाया जाएगा।


Survivor Series में रोमन रेंस के लिए WWE का प्लान सामने आया

शील्ड के रीयूनियन के बाद क्या-क्या हुआ वो फैंस को पता हैं। शील्ड का मैच टीएलसी के मेन इवेंट में हुआ। लेकिन इस पीपीवी से पहले सुपरस्टार रोमन रेंस वायरल के कारण पीपीवी से बाहर हो गए। अब तब से रोमन रेंस की वापसी को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं। सर्वाइवर सीरीज में क्या वो वापस आएंगे? ये सबसे बड़ा सवाल हैं। लेकिन रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर ने अपनी रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि जब वो अपनी बीमारी से सही होकर वापस आएंगे तो उनके लिए एक बड़ा प्लान तैयार किया गया हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications