WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 31 मई, 2018

Ankit

चोट की वजह से बाहर चल रहे डीन एम्ब्रोज़ का नया लुक सामने आया

डीन एम्ब्रोज़ WWE यूनिवर्सल के सबसे पॉपुलर और फैन फेवरेट सुपरस्टार्स में से एक हैं। करीब 6 महीनों से डीन एम्ब्रोज़ चोट की वजह से WWE से बाहर चल रहे हैं। द लुनाटिक फ्रिंज को पिछले साल के अंत में ट्राइसेप (बाजू का पिछला हिस्सा) में चोट लगी थी। चैकअप के बाद खबर सामने आई कि डीन एम्ब्रोज़ को पूरी तरह ठीक होकर वापसी करने में करीब 9 महीने का समय लगेगा।


Money in the Bank के लैडर मैच का रिजल्ट हुआ लीक?

WWE का बड़ा पीपीवी मनी इन द बैंक का काउंटडाउन शुरु हो गया है। ये पीपीवी 17 जून (भारत में 18 जून को होगा ) ।इस बार भी मनी इन द बैंक पीपीवी मैंस और विमेंस का होने वाला है। अब रैसलिंग वोट्स और केजसाइडसीट्स के मुताबिक इस मैच के विजेता के नाम लगभग सामने आ गए है।


WWE Raw को मिली पिछले 2 सालों की सबसे कम व्यूवरशिप

पिछले साल के रैसलमेनिया के बाद से ही रॉ की व्यूवरशिप में लगातार कमी दर्ज की गई। रैसलमेनिया 34 के बाद से भी रॉ की व्यूवरशिप लगातार ऊपर-नीचे जा रही थी। इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ की व्यूवरशिप WWE के लिए बहुत बड़ी चिंता का सबब बन सकती है। रॉ की व्यूवरशिप पिछले हफ्ते के मुकाबले काफी बड़ी मात्रा में गिरी है।


द मिज ने की 'शील्ड' के अहम मेंबर की जमकर तारीफ

WWE स्मैकडाउन लाइव के सुपरस्टार द मिज ने हाल ही में स्पोर्ट्सबिबल को इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने कई सारे मुद्दे को लेकर बात की साथ ही इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के रिकॉर्ड, और सैथ रॉलिंस के बारे में बोला।द मिज 8 बार के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रहे हैं साथ सबसे ज्यादा दिनों तक खिताब को अपने पास रखने वाले सुपरस्टार भी है। रैसलमेनिया 34 में द मिज और फिन बैलर को ट्रिपल थ्रेट मैच में सैथ रॉलिंस ने हराया था जिसके बाद सैथ ने अपना ग्रैंड स्लैम पूरा किया।


WWE ने किया बड़े स्ट्रीट फाइट मैच का एलान, कंपनी के बड़े दुश्मन होंगे आमने-सामने

मनी इन द बैंक पीपीवी की उलटी गिनती शुरु हो गई है, उससे पहले WWE का मेगा शो NXT:TakeOver होने वाला है जिसके लिए कंपनी ने बड़े स्ट्रीट फाइट का ऐलान कर दिया है। ये मैच NXT के सबसे बड़े दुश्मनों के बीच होने वाला है। हालांकि इस हफ्ते हुई NXT में कुछ मैचों का एलान हुआ लेकिन स्ट्रीट फाइट की घोषणा खुद सुपरस्टार्स ने की है। NXT TakeOver 16 जून को शिकागो में मनी इन द बैंक से ठीक एक रात पहले होगा।


WrestleMania 34 में जॉन सीना ने अंडरटेकर के खिलाफ हार पर किया बड़ा खुलासा

रैसलमेनिया 34 में अंडरटेकर बनाम जॉन सीना का मैच भले ही कोई भूल सकता है। ये सदी का सबसे बड़ा मैच था जिसमें डैडमैन ने सुपरस्टार सीना को सिर्फ 3 मिनट के अंदर हरा दिया था। इस मैच के लिए लगभग एक महीने से स्टोरीलाइन तैयार की जा रही थी लेकिन टेकर ने सीना की बातों के नजरअंदाज करते हुए सीधे मेनिया में दस्तक दी।


किस वजह से डीन एम्ब्रोज़ सोशल मीडिया का जरा भी इस्तेमाल नहीं करते ?

सोशल मीडिया आज के समय में बहुत ही जरूरी चीज़ हो गई है। दुनिया की एक बड़ी आबादी सोशल मीडिया (फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, टिंडर, स्नैपचैट, लिंक्डइन) का इस्तेमाल करती है। WWE का सोशल मीडिया बेस बहुत ही तगड़ा है और कंपनी के ज्यादातर सुपरस्टार्स सोशल मीडिया का इस्तेमाल पर्सनल लाइफ और स्टोरीलाइन को प्रमोट करने के लिए करते हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications