Extreme Rules में होने वाले रोमन रेंस बनाम बॉबी लैश्ले के मैच के लिए बड़ा प्लान सामने आया
Wrestling Observer Live में कई मुद्दों पर बात चीत हुई जिसमें एक्सट्रीम रूल्स में होने वाले रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले के मैच पर भी कुछ चर्चा की गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि बॉबी लैश्ले एक्सट्रीम रूल्स में रोमन रेंस को हरा देंगे। हालांकि ये कंपनी की तरफ से तय नहीं किया गया है लेकिन फैंस इसी बात को सच मान रहे हैं। अफवाहों के मुताबिक कुछ बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है।
केन और डेनियल ब्रायन के टैग टीम चैंपिनशिप मैच का रिजल्ट हुआ लीक?
केन और डेनियल ब्रायन की जोड़ी ने स्मैकडाउन में वापसी की है। इस हफ्ते स्मैकडाउन में टीम हैल नो का मैच द उसोज के खिलाफ था। इस मैच में शर्त थी कि अगर द उसोज जीत जाएंगे तो उन्हें एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी के लिए टैग टीम चैंपियनशिप में डाला जाएगा। हालांकि टीम हैल नो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।
Extreme Rules में होने वाले सभी चैंपियनशिप मुकाबलों के नतीजे लगभग सामने आए
एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में अब कुछ दिनों का वक्त बचा है। इस बार का ये पीपीवी काफी शानदार होने वाला है क्योंकि इसमें कई बड़े मैच को बुक किया गया है। पीपीवी में कुल सात चैंपियनशिप मैच को बुक किया जा चुका है, जिसमें दोनों ब्रांड के टैग टीम चैंपियनशिप, विमेंस चैंपियनशिप, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप, यूएस चैंपियनशिप और WWE चैंपियनशिप शामिल है। सिर्फ ब्रॉक लैसनर की यूनिवर्सल चैंपियनशिप को इसका हिस्सा नहीं बनाया गया है।
पूर्व क्रूजरवेट चैंपियन एंजो अमोरे ने बताया कि क्यों वो दोबारा WWE में वापस नहीं आएंगे
एंजो अमोरे को WWE ने जनवरी में रॉ की 25वीं वर्षगांठ के अगले दिन ही कम्पनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। फिलहाल ऐसा लग रहा है कि एंजो का भी अभी कम्पनी में वापसी का कोई इरादा नहीं है। गौरतलब है कि एंजो पूर्व WWE क्रूज़रवेट चैंपियन रहे चुके हैं और माइक पर सबसे शानदार प्रोमो देने वाले सुपरस्टार्स में से एक थे। एंजो और कैस की जोड़ी ने कभी भी टैग टीम टाइटल नहीं जीता लेकिन फिर भी एंजो WWE के सबसे चर्चित सुपरस्टार्स में से एक थे।
Summerslam के लिए बड़े टैग टीम मैच का प्लान कर रहा है WWE?
रॉ की टैग टीम चैंपियनशिप को इस समय काफी स्पष्ट रूप से नहीं स्थान मिल रहा है, लेकिन इस समय की खबरों के मुताबिक WWE समरस्लैम में एक बहुत बड़ा टैग टीम मैच करने वाली है। इस समय बी टीम मौजूदा चैंपियंस के साथ सिंगल्स मैच जीत रही है और इस हफ्ते ब्रे वायट के साथ हुए कार एक्सीडेंट का असली इम्पैक्ट और उनको मिली चोटों का कोई स्पष्ट आंकड़ा नहीं मिला है। इस समय ये कयास लग रहे हैं कि शायद समरस्लैम का उनका मैच एक सिंगल्स प्रतियोगिता हो सकती है ना कि एक टैग टीम मैच।
सुपरस्टार शिंस्के नाकामुरा ने बताया WWE के साथ काम करने का असली कारण
फ़िलहाल कुत्ते के काटने के कारण रिंग से दूर चल रहे नाकामुरा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में शिरकत की। बातचीत के दौरान उन्होंने अपने WWE से जुड़ने का मुख्य कारण भी बताया। गौरतलब है कि नाकामुरा न्यू जापान प्रो रेसलिंग के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में एक थे और उन्हें पर काफी सारे टाइटल भी जीते थे।नाकामुरा का WWE करियर काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है। NXT में काम करते हुए नाकामुरा ने काफी सफलता हासिल की जहाँ वह दो बार NXT चैंपियनशिप के विजेता बने। अपने NXT कार्यकाल के दौरान नाकामुरा फैंस के सबसे पसन्दीदा सुपरस्टार बने और उनको मेन रोस्टर पर स्मैकडाउन में ड्राफ्ट किया गया। दरसअल, नाकामुरा न्यू जापान प्रो रेसलिंग ( NJPW ) में एक हील का किरदार निभा चुके हैं।