WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 8 जून, 2018

WWE में लगातार 200 मैच हारने वाले कर्ट हॉकिंस ने कही दिल छू लेने वाली बात

प्रोफेशनल रैसलिंग में स्ट्रीक के बहुत ही ज्यादा मायने होते हैं, भले ही वो स्ट्रीक किसी अच्छी चीज़ की हो या फिर बुरी। स्ट्रीक फैंस को लंबे समय तक याद रहती है और उस रैसलर के बारे में बताती है। गोल्डबर्ग की WCW में 173 मैचों में लगातार जीत की स्ट्रीक के बारे में सुनकर भी फैंस को अंदाजा हो गया होगा कि वो किस तरह से रैसलरों को डॉमिनेट करते होंगे। कर्ट हॉकिंस ने इस हफ्ते की रॉ में लगातार हार का दोहरा शतक लगाया। छोटे-मोटे रैसलरों को भी एकाध जीत मिल जाती है, लेकिन बेचारे कर्ट को पिछले 200 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है, फिर चाहे वो रॉ, पीपीवी या फिर लाइव इवेंट्स ही क्यों ना हो।


रैसलिंग फैंस ने WWE.com पर जाकर अपने फेवरेट चैंपियन को चुना

कंपनी की वेबसाइट पर हाल ही में एक पोल शेयर किया गया है, जिसमें फैंस से पूछा गया है कि आपका WWE में फेवरेट चैंपियन कौन है। इसमें WWE ने सभी चैंपियन रैसलरों को शामिल किया है। रॉ और स्मैकडाउन और NXT के चैंपियन रैसलरों के नाम इसमें मौजूद हैं। पोल में WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स, यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर, IC चैंपियन सैथ रॉलिंस, यूएस चैंपियन जैफ हार्डी, रॉ विमेंस चैंपियन नाया जैक्स, स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन कार्मेला, तीनों रोस्टर की टैग टीम चैंपियंस, नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन एडम कोल, यूके चैंपियन पीट डन, क्रूजरवेट चैंपियन को शामिल किया है।


WWE ने बतिस्ता और केन के बहुत पुराने मैच की फुटेज जारी की

WWE ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बतिस्ता और केन के बीच हुए एक बहुत ही पुराने मैच की वीडियो शेयर की है। ये मैच WWE के डेवलपमेंटल ब्रैंड ओहायो वैली रैसलिंग में हुआ था। WWE के इतिहास के सबसे पावरफुल रैसलरों में शुमार बतिस्ता और ब्रॉक लैसनर भी ओहायो वैली रैसलिंग में एक दूसरे के खिलाफ मैच लड़ चुके हैं। ओहायो वैली रैसलिंग में युवा रैसलरों को ट्रेनिंग दी जाती थी, वहां से परिपक्व होकर रैसलर WWE मेन रोस्टर में डैब्यू किया करते थे। ब्रॉक लैसनर और बतिस्ता ने WWE मेन रोस्टर में साल 2002 में ही डैब्यू किया था और उन्होंने अपने-अपने करियर में खूब कामयाबी हासिल की।


WWE SummerSlam 2018 के संभावित मेन इवेंट मैच की जानकारी सामने आई

जाने-माने रैसलिंग पत्रकार डेव मैल्टजर ने बताया कि WWE की कमेंट्री टीम शो के दौरान इस बात पर जोर दे रही है कि रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मौका मिला चाहिए क्योंकि ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल इवेंट में हुए मैच का बड़ा ही विवादित अंत हुआ था। डेव मैल्टजर का मानना है कि फिलहाल तो WWE का समरस्लैम को लेकर यही प्लान है, लेकिन आखिरी समय में इसे बदला भी जा सकता है। मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर का मैच ही समरस्लैम का मेन इवेंट मैच होगा।


Opinion: सीएम पंक की UFC में जीत WWE के लिए बड़ा सिरदर्द बन सकती है

सीएम पंक फैंस के बीच जितने पॉपुलर हैं, उससे कहीं बड़ा सिरदर्द वो WWE मैनेजमेंट के लिए हैं। एक बार फिर से CM पंक नाम का 'भूत' WWE को सताने वाला है क्योंकि सीएम पंक अपनी दूसरी UFC फाइट के लिए पूरी तरह से कमर कस चुके हैं। उनकी जीत और हार का WWE पर काफी प्रभाव पड़ेगा। पंक ने UFC में अपनी पहली फाइट मिकी गॉल के खिलाफ लड़ी थी। जहां गॉल ने उन्हें 2 मिनट और 14 सेकंड्स में बुरी तरह हरा दिया था। WWE के अधिकारी तो उम्मीद लगाए बैठे होंगे कि सीएम पंक किसी तरह से मैच हार जाएं ताकि उनके एक बार फिर से पंक को लाइव टीवी पर छेड़ने का मौका मिल जाएगा। वैसे भी कुछ दिन में ब्रॉक लैसनर, सीएम पंक का 434 दिन तक चैंपियन रहने का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now