WWE न्यूज़: दिनभर की बड़ी खबरें- 9 मार्च, 2019

Enter caption

WWE न्यूज़: पूर्व WWE चैंपियन के साथ मैच लड़ना चाहती हैं Captain Marvel

कैप्टन मार्वल 'ब्री लार्सन' ने WWE रिंग में नाया जैक्स के साथ लड़ने की इच्छा जताई है। हाल में कैप्टन मार्वल के प्रमोशन के दौरान नाया ने ये जानना चाहा कि अगर उन्हें जानना हो कि क्या उनके पास एलियंस हैं या कोई दूसरी महिला रैसलर एलियन है तो वो क्या कर सकती हैं। इसके जवाब में ब्री ने कहा कि पुराने अनुभवों से आप इस बात को समझ सकते हैं कि क्या कोई इंसान एलियन है या नहीं।नाया जैक्स ने कहा कि ऐसा इसलिए भी है क्योंकि उन्हें बड़े अजीब अनुभव होते हैं और वो इस बात को लेकर हैरान रहती हैं। इसके साथ-साथ इस हल्की-फुल्की बातचीत में ब्री ने अपने अनुभव साझा किए कि उन्होंने किस तरह से लगातार और काफी कड़ी ट्रेनिंग करके खुद को इस रोल के काबिल बनाया। उनका काम इस फिल्म में काफी अच्छा है, और उसी के लिए ये इंटरव्यू हो रहा था।


डीन एम्ब्रोज़ के WWE छोड़ने की खबर मिलने का रोमन रेंस ने किया खुलासा

SkySports से बात करते हुए रोमन ने कहा, "मेरे ख्याल से मैंने इस बारे में ट्विटर पर पढ़ा था, तो मैंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। मैं एम्ब्रोज़ को अच्छे से जानता हूं और वह हमेशा अप्रत्याशित रहना पसंद करते हैं। मुझे केवल एक बात पता है कि वह खुश रहना चाहते हैं। वह शायद इस चीज की तैयारी कर रहे हैं, जहां उन्हें किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़े।"


WWE न्यूज़: 7 बार के WWE चैंपियन की WrestleMania 35 में वापसी होना लगभग तय

दरअसल पिछले साल क्राउन ज्वेल में केन के साथ एक टैग टीम बनाकर डीएक्स के साथ लड़ने वाले अंडरटेकर को उस शो में हार का सामना करना पड़ा था, और उसके बाद से उन्हें रिंग में नहीं देखा गया है। हालांकि अंडरटेकर ने अपने किरदार से हटकर पैस्टर एड यंग के साथ कई इंटरव्यूज़ में अपनी निजी ज़िन्दगी, रैसलिंग, मिशेल मैक्कूल और अन्य मुद्दों पर काफी खुलकर बात की है। इस दौरान उन्होंने ये भी ज़ाहिर किया कि वो अब WWE के साथ कम काम करना चाहेंगे और अगर उन्हें एक हल्का शेड्यूल दिया जाए तो वो आनेवाले सालों में भी कुछ मैच ज़रूर लड़ना चाहेंगे। रैसलवोट्स रैसलिंग खासकर WWE से जुडी खबरों को देने के लिए काफी प्रसिद्ध है, और जब उनके पास अंडरटेकर और रैसलमेनिया से जुड़े काफी सवाल आए तो उन्होंने एक ट्वीट में ये जवाब दिया।


WWE न्यूज: रोमन रेंस ने WrestleMania 35 में होने वाले ऐतिहासिक मैच के बारे में दिया बड़ा बयान

हाल ही में स्काई स्पोर्ट्स को रोमन रेंस ने अपना इंटरव्यू दिया। रोमन रेंस ने कहा कि,"हम इस बार विमेंस की पावर पूरी दुनिया को दिखा सकते है। मैें इन मजूबत विमेंस के पीछे हमेशा खड़ा हूं। मुझे इन लोगों के ऊपर गर्व होता है। हमारे बच्चों के लिए ये सब रोल मॉडल हैं। मेरी बच्ची 11 साल की है और इन विमेंस ने दिखा दिया है कि वो कुछ भी कर सकती हैं। कभी कभार कुछ अलग भी कर सकती हैं। ये सबसे बड़े उदाहरण इस बात के हैं कि वो किसी भी चीज को हैंडल कर सकती हैं। मेन इवेंट में ये लोग क्या करेंगे मुझे अच्छे से पता है। ये सबसे शानदार अभी तक होगा। ये काफी मेहनती है इन विमेंस ने दुनिया को दिखा दिया है और आगे दिखाने की बारी रैसलमेनिया में हैं'।


WWE न्यूज: अंडरटेकर को लेकर बहुत बड़ी खबर सामने आई

WWE के अलावा अंडरटेकर कहां अब हिस्सा लेंगे इस बात का एलान हो चुका है। अंडरटेकर अब टेक्सस में बेब्रूक हॉल में हिस्सा लेंगे। यहां का टिकट 50 डॉलर से 150 डॉलर के बीच है। फैंस को ये पहले से बता दिया गया है। अंडरटेकर ने हाल ही में अपना इंटरव्यू दिया था। और कहा कि,"मैंंने जिंदगी में कई काम किए है जो फैंस के सामने हमेशा आते रहते है। मैं भगवान पर भरोसा करता हूं। लेकिन मेरी जिंदगी एक और है वो मेरी पत्नी है। अब मैं उसके साथ जिंदगी जीना चाहता हूं।


WWE न्यूज़: रोमन रेंस ने अपने भाइयों के WWE छोड़ने की संभावना पर बात की

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद रोमन रेंस ने TalkSPORT से बातचीत की। इस दौरान रोमन रेंस ने अपने भाइयों द उसोज़ (जिमी उसो, जे उसो) के भविष्य में WWE छोड़ने की संभावना पर बात की। "मैं उन्हें सिर्फ सलाह दे सकता हूं। उनके लिए बस यही चाहूंगा कि जहां भी रहें, वो और परिवार खुश रहे। जो लोग मेरे और मेरे परिवार के साथ रहे हैं, अगर वो दूर जाते हैं तो ये काफी मुश्किल भरा लम्हा होता है। लेकिन सबसे अच्छी बात ये है कि जब पुराने लोग जाते हैं तो उनकी जगह नए चेहरे ले लेते हैं। इसी की वजह से नए बॉन्ड, नई दोस्ती और आपसी व्यवहार बनता है।" रोमन रेंस ने आगे कहा है कि वो एक हद तक उन्हें रुकने के लिए कह सकते हैं लेकिन सभी को पता है कि ये बिजनेस है।"मैं खुद पर भी थोड़ा प्रेशर डालता हूं कि उनके लिए एक अच्छे दोस्त से बढ़कर बन सकूं। द उसोज़ मेरा परिवार है। उसी तरह ही डीन एम्ब्रोज़ और बाकी कई साथी रैसलर भी हैं। मैं इनमें से काफी सारे लोगों के बहुत ही ज्यादा करीब हूं। लेकिन ये एक बिजनेस है और वो सभी बिजनेसमैन हैं। उन्हें खुद के लिए अच्छे पैसे और कॉन्ट्रैक्ट की दरकार रहती है और यही वो चाहते हैं।"


WWE न्यूज़: रोंडा राउजी ने माना कि वो Raw में ऑफ-स्क्रिप्ट चली गई थीं

रोंडा के मुताबिक,"वो एक प्रोमो नहीं था। WWE ने मुझे बोलने के लिए एक अलग ही स्क्रिप्ट दी थी, जिसको मैंने नहीं कहा। ये कोई प्रोमो नहीं हो सकता। ये कोई एक्टिंग नहीं है। मैं अब वहां जाकर उनके मुताबिक एक्टिंग नहीं करने वाली हूं। मैं अब वहां जाकर हर वो चीज़ करूंगी जो मैं करना चाहती हूं और वो इसके बारे में जैसी भी सफाई देना चाहें दे सकते हैं। इसमें WWE यूनिवर्स भी शामिल है। मैं उस स्पोर्ट की बेइज़्ज़ती करने वाली हूं जिसे वो सब पसंद करते हैं। कैफेब को तोड़ना अच्छी बात नहीं है, क्योंकि रैसलिंग स्क्रिप्टेड होती है, और इसमें चीज़ें सच नहीं होती। इस तरह की मूर्खता से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। ये बात यहीं खत्म हो जाती है।"