TLC से पहले RAW का आखिरी एपिसोड अब खत्म हो गया है। WWE ने साल के आखिरी पीपीवी को बुक करने के लिए RAW में बहुत ही ज्यादा शानदार काम किया है। TLC में होने वाले मैचों को तो RAW में अच्छे से बिल्ड-अप किया ही गया और इसके साथ ही में फ्यूचर बुकिंग के हिसाब से भी RAW का एपिसोड काफी ज्यादा खास रहा।
इस हफ्ते RAW की शुरुआत एजे स्टाइल्स, द मिज और जॉन मॉरिसन ने की, तो इसके अलावा शो में कई जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले। ब्रे वायट - रैंडी ऑर्टन ने फिर साबित किया कि माइंड गेम्स के मामले में उनसे बेहतर कोई नहीं है।
यह भी पढ़ें: 92 WWE सुपरस्टार्स और वो किन देशों से आते हैं: रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर समेत आपके पसंदीदा रेसलर किस देश के हैं?
WWE ने RAW के एपिसोड के जरिए बहुत ही शानदार काम किया है। अब बिना किसी देरी के आइए नजर डालते हैं WWE ने इस हफ्ते RAW के एपिसोड के जरिए कौन सी बातें बताने की कोशिश की:
यह भी पढ़ें: रोमन रेंस vs केविन ओवेंस के बीच होने वाले WWE TLC मैच के नियम क्या हैं और इसे किस तरह जीता जा सकता है?
#) WWE RAW में लाना को लगी चोट के मायने?
लाना ने अपने WWE करियर की सबसे बड़ी जीत इस हफ्ते RAW में दर्ज की। उन्होंने विमेंस टैग टीम चैंपियन नाया जैक्स को पिनफॉल के जरिए हराते हुए सभी को चौंका दिया। हालांकि मैच के बाद जो कुछ भी हुआ लाना उसे याद तो नहीं करना चाहेंगीं, लेकिन वो इसे कभी भूल भी नहीं पाएंगीं।
यह भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स द्वारा किए गए खतरनाक अटैक और चीटिंग से रोमन रेंस को मिली थी करियर की सबसे करारी हार
जैक्स और शायना बैजलर ने लाना के ऊपर खतरनाक तरीके से अटैक किया और उनके पैर को इस तरह निशाना बनाया कि वो TLC में होने वाले चैंपियनशिप मैच से ही बाहर हो गई हैं। ऐसा लग रहा था कि TLC में लाना WWE में अपनी पहली चैंपियनशिप जीत जाएंगीं, लेकिन उनका यह सपना अब टूट चुका है और देखना होगा कि लाना किस तरह से ठीक होकर वापसी करती हैं।