WWE Raw, 2 दिसंबर 2019: शो में हुई 3 बड़ी गलतियां
डब्लू डब्लू ई (WWE) का अगला पीपीवी TLC होने वाला है। हर साल इस बड़े इवेंट में कई सारी अलग-अलग शर्ते मैचों में देखने को मिलती हैं। WWE ने पिछले हफ्ते रॉ के एपिसोड से TLC के लिए बिल्ड-अप तैयार किया था। इस हफ्ते भी हमें कई सारी स्टोरीलाइन आगे बढ़ते हुए दिखाई दी थी।
सैथ रॉलिंस और AoP की स्टोरीलाइन आगे बढ़ी। इसके अलावा एजे स्टाइल्स और रैंडी ऑर्टन की दुश्मनी भी मेन इवेंट में आगे बढ़ी। WWE ने विमेंस डिवीज़न की स्टोरीलाइन पर भी ध्यान दिया और एक जबरदस्त हैंडीकैप मैच बुक किया।
ये भी पढ़ें:- 3 शानदार चीज़ें जो इस हफ्ते Raw में देखने को मिली
WWE का यह शो 100 प्रतिशत बढ़िया नहीं था क्योंकि हमें कई मौकों पर बड़ी गलतियां देखने को मिली। WWE ने अपनी बुकिंग में कई मौकों पर गलती की। इसलिए हम बात करने वाले हैं रॉ के एपिसोड में हुए कुछ बड़ी गलतियों के बारे में।
#3 जैरी लॉलर की गलती
जैरी लॉलर ने कई मौकों पर गलतियां की। समोआ जो कमेंट्री में काफी बढ़िया काम कर रहे हैं, इसके अलावा विंस जोसफ अपने कमेंटेटर वाले रोल को परफेक्ट तरीके से निभा रहे हैं। इन दोनों सुपरस्टार्स के साथ जैरी लॉलर भी मौजूद है।
वह थोड़े बूढ़े हो गए है और वह विंस-जो कि तरह नहीं बोल सकते। उन्होंने 2 सैगमेंट्स में गलतियां की, पहला मौका शार्लेट के मैच से पहले आया। दरअसल, जब समोआ जो से सवाल पूछने के बाद जैरी ने ऐसा जवाब दिया कि जो और विंस का मुह बंद रह गया।
बाद में उन्होंने अपनी गलती को सुधारा। इसके अलावा एलिस्टर ब्लैक के फिनिशर 'द ब्लैक मास' को उन्होंने 'ब्लैक मैजिक' कह दिया। जैरी बढ़िया कमेंटेटर है और यह छोटी गलतियां सुधारनी चाहिए।