WWE का रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) से पहले ये आखिरी रॉ (Raw) एपिसोड था और इस एपिसोड में ऐसी कई कहानियों की एक झलक मिली जो शो के बाद शुरू हो सकती हैं। वहीं शो से जुड़े हुए मैचों को लेकर भी हाइप बनाया गया जिससे सबको काफी फायदा होता दिख रहा है।
ये भी पढ़ें: WWE Raw: 3 सुपरस्टार्स जिन्होंने निराश किया और 2 जिन्होंने इम्प्रेस किया
इस हफ्ते के Raw में कुछ अलग बात थी जिसने शो को देखने के योग्य बना दिया पर क्या कंपनी इस स्तर को बरकरार रख पाएगी। ये सवाल इसलिए पूछा जाना चाहिए क्योंकि हमने ऐसा कई बार होते हुए देखा है कि कंपनी एक हफ्ते का शो अच्छा करके फिर से खराब स्तर पर आ जाती है। आइए आपको बताते हैं उन रेसलर्स के बारे में जिन्होंने इम्प्रेस किया और उनके बारे में भी जिन्होंने निराश किया।
#5 इम्प्रेस किया: WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन
इस हफ्ते के शो में एक एट मैन टैग मैच होने की घोषणा हुई थी। मैच में ऑर्टन और रिडल की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और एक पल को ऑर्टन और स्टाइल्स के बीच गहमागहमी भी हुई जिससे ये तो पता चलता है कि आनेवाले समय में ऑर्टन और रिडल एक टैग टीम टाइटल मैच का हिस्सा होंगे।
ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिए
मैच में जीत दर्ज करने के बाद जब न्यू डे के मेंबर्स जश्न मनाने के लिए रिंग में आए तो ऑर्टन ने उनपर आरकेओ हिट कर दिया। इसकी वजह से हर कोई हैरान था, और खुद रिडल भी ये नहीं समझ पा रहे थे कि वो इसपर क्या प्रतिक्रिया दें। इस मैच के दौरान रैंडी ऑर्टन ने खासा इम्प्रेस किया। ये देखना होगा कि क्या इसकी वजह से इन दो टीम्स के बीच WrestleMania Backlash में एक मैच होगा या नहीं।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए इस साल मौका मिल सकता है और 2 जिन्हें मौका मिलना मुश्किल है
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
#4 निराश किया: जैफ हार्डी
जैफ हार्डी इस हफ्ते शो में नजर आए और वो जिंदर महल के खिलाफ अपने मैच में बेहद कमजोर दिखाई दिए। ये वो जैफ हार्डी नहीं लग रहे थे जो किसी भी तरह के डेयरडेविल स्टंट को करते हुए झिझकते नहीं थे। हार्डी को मैच में बेहद कम ही मौके मिले और उसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया।
इस मैच का मकसद शैंकी और वीर को आगे करना था लेकिन जिंदर तो खुद ही मैच जीत गए जिसकी वजह से इन दोनों को टीवी पर समय ही नहीं मिला। जैफ अब करियर के उस पड़ाव में हैं जहाँ वो दूसरों को आगे बढ़ने का मौका दे सकते हैं तो ऐसे में उन्हें एक अच्छा मैच लड़ने का मौका दिया जाना चाहिए।
#3 इम्प्रेस किया: ड्रू मैकइंटायर
ड्रू और बॉबी के बीच में जो मैच हुआ वो बेहद धमाकेदार था। ये मैच शो के मेन इवेंट का हिस्सा था और उसके दौरान पूर्व WWE चैंपियन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। बॉबी ने भी अपने विरोधी पर अच्छे प्रहार किए लेकिन पूरे मैच में ड्रू मैकइंटायर ही ताकतवर नजर आए जो एक अच्छी बात है।
मैच से पहले एमवीपी ने ब्रॉन स्ट्रोमैन से बातचीत की थी जिसमें उन्होंने ये कहा था कि उन्हें मेन इवेंट में ड्रू पर अटैक करना है और चैंपियन की मदद करनी है। ब्रॉन ने वैसा ही किया जिसकी वजह से मैच एक डिसक्वालिफ़िकेशन में खत्म हुआ लेकिन साथ ही स्ट्रोमैन ने मौजूदा चैंपियन पर भी अटैक कर दिया।
#2 निराश किया: डैना ब्रुक
डैना ब्रुक इस मैच में सबसे कमजोर नजर आईं। उनके प्रदर्शन को इस स्तर का किस कारण से किया गया या वो इस हफ्ते इस प्रकार का प्रदर्शन क्यों कर रही थीं ये किसी के भी समझ से परे है। डैना अमूमन बेहद अच्छा प्रदर्शन करती हैं लेकिन इस हफ्ते स्थिति एकदम अलग थी जो हैरान करने वाली बात है।
डैना ने विमेंस टैग टीम चैंपियंस के एक मेंबर शायना बैजलर पर अटैक करने का प्रयास किया लेकिन वो सभी मूव्स एकदम गलत दिखाई पड़ रही थीं। ये ब्रुक के हिसाब से खराब है और इस बात को भी साबित करता है कि इस मैच में कुछ गलत था। कहीं एलेक्सा ब्लिस और उनकी दोस्त लिली का रैंप से इस मैच को देखना उन्हें भटका तो नहीं रहा था, और लिली का ध्यान कौन सी महिला रेसलर पर है।
#1 इम्प्रेस किया: असुका
ये असुका का शो में दूसरा मैच था लेकिन फिर भी असुका के प्रदर्शन को देखकर ऐसा नहीं कहा जा सकता था। शार्लेट फ्लेयर इस मैच के दौरान कमेंट्री डेस्क पर मौजूद थीं और वो वहाँ से अपनी प्रतिक्रिया दे रही थीं। मैच के दौरान असुका ने काफी अच्छी पकड़ बनाई हुई थी और एक समय तो वो अपनी विरोधी पर भारी लग रही थीं।
रिया रिप्ली ने चैंपियन वाला प्रदर्शन किया। इन दोनों के मैच को देखते हुए ये समझा जा सकता था कि आखिरकार असुका को इतना सम्मान क्यों दिया जाता है। WrestleMania Backlash में असुका मैच में जीत दर्ज करेंगी या नहीं ये तो शो में पता चलेगा पर उन्होंने फैंस को बेहद इम्प्रेस किया।