WWE का रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) से पहले ये आखिरी रॉ (Raw) एपिसोड था और इस एपिसोड में ऐसी कई कहानियों की एक झलक मिली जो शो के बाद शुरू हो सकती हैं। वहीं शो से जुड़े हुए मैचों को लेकर भी हाइप बनाया गया जिससे सबको काफी फायदा होता दिख रहा है।ये भी पढ़ें: WWE Raw: 3 सुपरस्टार्स जिन्होंने निराश किया और 2 जिन्होंने इम्प्रेस कियाइस हफ्ते के Raw में कुछ अलग बात थी जिसने शो को देखने के योग्य बना दिया पर क्या कंपनी इस स्तर को बरकरार रख पाएगी। ये सवाल इसलिए पूछा जाना चाहिए क्योंकि हमने ऐसा कई बार होते हुए देखा है कि कंपनी एक हफ्ते का शो अच्छा करके फिर से खराब स्तर पर आ जाती है। आइए आपको बताते हैं उन रेसलर्स के बारे में जिन्होंने इम्प्रेस किया और उनके बारे में भी जिन्होंने निराश किया।#5 इम्प्रेस किया: WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन"𝑶𝒉, 𝑹𝒂𝒏𝒅𝒚..."@SuperKingofBros@RandyOrton#WWERaw pic.twitter.com/T9q8xz5s0m— WWE Universe (@WWEUniverse) May 11, 2021इस हफ्ते के शो में एक एट मैन टैग मैच होने की घोषणा हुई थी। मैच में ऑर्टन और रिडल की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और एक पल को ऑर्टन और स्टाइल्स के बीच गहमागहमी भी हुई जिससे ये तो पता चलता है कि आनेवाले समय में ऑर्टन और रिडल एक टैग टीम टाइटल मैच का हिस्सा होंगे।ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिएमैच में जीत दर्ज करने के बाद जब न्यू डे के मेंबर्स जश्न मनाने के लिए रिंग में आए तो ऑर्टन ने उनपर आरकेओ हिट कर दिया। इसकी वजह से हर कोई हैरान था, और खुद रिडल भी ये नहीं समझ पा रहे थे कि वो इसपर क्या प्रतिक्रिया दें। इस मैच के दौरान रैंडी ऑर्टन ने खासा इम्प्रेस किया। ये देखना होगा कि क्या इसकी वजह से इन दो टीम्स के बीच WrestleMania Backlash में एक मैच होगा या नहीं।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए इस साल मौका मिल सकता है और 2 जिन्हें मौका मिलना मुश्किल हैGot dang it, @RandyOrton!! 😫😫😫#WWERaw pic.twitter.com/fQ2UjQUmRP— WWE (@WWE) May 11, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।