रॉ में कई सारे बढ़िया मैच और सैगमेंट देखने को मिले। शो की शुरुआत रुसेव और लाना के डिवोर्स वाले सैगमेंट हुई, जहां TLC के लिए एक बड़े मैच की घोषणा हुई। शो का अंत रे मिस्टीरियो और एजे स्टाइल्स के मुकाबले से हुआ, अंत में ऑर्टन की इंटरफेरेंस की वजह से द फिनोमिनल वन की हार हुई थी।
शो में कई सारे मैच देखने को मिले, जहां एक हैंडीकैप मैच भी शामिल था। रेड ब्रांड के एपिसोड में WWE ने शानदार काम किया और कुछ सैगमेंट्स को छोड़कर शो को यादगार बनाने की कोशिश की क्योंकि यह TLC के पहले रॉ का अंतिम एपिसोड था।
खैर, इतने अच्छे शो के दौरान डब्लू डब्लू ई (WWE) ने कुछ बड़ी गलतियां भी की और हम उन गलतियों पर ही नजर डालने वाले हैं। इसलिए बात करने वाले हैं 4 बड़ी गलतियों के बारे में जो रॉ के एपिसोड में देखने को मिली।
#4 एंड्राडे और हम्बर्टो कारिलो
बैकस्टेज अनबन के बाद एंड्राडे और हम्बर्टो कारिलो के बीच रिंग में मैच देखने को मिला। मैच काफी लंबा चला लेकिन मुकाबला शानदार था। दोनों सुपरस्टार्स ने बढ़िया परफॉर्मेंस दी और अंत में किसी तरह से कारिलो की चौंकाने वाली जीत हुई। मैच अच्छा था लेकिन बीच में एक बड़ा बोच (गलती) देखने को मिला।
मैच के दौरान एक समय पर कारिलो, एंड्राडे पर अपना मूव लगाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन टर्नबकल्स और रोप से वह अपने मूव को सही तरह से लगा नहीं पाए। कमेंटेटर्स ने बोच को छुपाने की कोशिश की लेकिन यह बड़ी लगती सामने आ गयी। इसके अलावा एक समय पर टॉप रोप से भी दोनों सुपरस्टार्स से गलती हुई लेकिन इस बार मिस्टेक को सही तरह से छुपाया गया।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें जॉन सीना हरा नहीं पाए
#3 केविन ओवेंस को ले जाते हुए स्ट्रेचर में आई दिक्कत
केविन रॉ के एपिसोड के दौरान AOP को ढूंढ रहे थे। इस दौरान उन्हें AOP की गाड़ी दिखी। उन्होंने गाड़ी को फोड़ना शुरु कर दिया, तुरंत बाद AOP और सैथ रॉलिंस ने बैकस्टेज केविन ओवेंस पर जबरदस्त अटैक किया। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाने के लिए एम्बुलेंस बुलाई गई। यहीं पर एक बड़ा बोच सामने आया। दरअसल, केविन को स्ट्रेचर द्वारा ले जाने के दौरान वह अंदर ही नहीं घुस पा रहे थे।
स्ट्रेचर कई जगह पर अटक रहा था और यह सारी चीज़ें लाइव TV पर रिकॉर्ड हो गयी। WWE ने शायद जल्दी-जल्दी में स्ट्रेचर को सही तरह टेस्ट नहीं किया और यह गलती हर एक फैन को टीवी पर नजर आयी। खैर, इसमें किसी सुपरस्टार की गलती नहीं थी बल्कि यह एक टेक्निकल बोच था।
ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जो 2020 का मेंस रॉयल रंबल मैच जीत सकते हैं
#2 मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स और रे मिस्टीरियो से हुई गलती
मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स और रे मिस्टीरियो के बीच मैच देखने को मिला। यह मैच बढ़िया था, जहां अंत में चैंपियन ने टाइटल डिफेंड किया।
एक समय और टॉप रोप से रे मिस्टीरियो, एजे स्टाइल्स को एक मूव लगा रहे थे। यह मूव सही तरह से नहीं लगा और बाद में यह बड़ा बोच बन गया। दरअसल, मिस्टीरियो को नीचे झुकते हुए स्टाइल्स को रिंग पर मूव लगाना था लेकिन दोनों सुपरस्टार्स सही तरह से बेलेंस सम्भाल नहीं पाए और रोप्स में अटक गए जहां बाद में स्टाइल्स छूट गए।
एजे स्टाइल्स और कमेंट्री टीम ने बड़े बोच को छुपाने की कोशिश तो की लेकिन यह इतना बड़ा बोच था कि हर एक फैन को यह चीज़ नजर आई।
ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस के WrestleMania 36 के प्रतिद्वंदी का नाम लगभग सामने आया
#1 टैग नहीं हो पाया
शो के दौरान असुका और कायरी सेन बनाम बैकी लिंच का मैच होने वाला था। पिछले हफ्ते शार्लेट और काबुकी वॉरियर्स के बीच हैंडीकैप मैच देखने को मिला था और इस हफ्ते शार्लेट की जगह रॉ विमेंस चैंपियन ने मैच में हिस्सा लिया।
यहां दो बड़े बोच हुए। दरअसल, पहला बोच बैकी की ओर से आया जब वह असुका को चोकस्लैम लगा रही थी। इसके बाद दूसरा बोच काफी बड़ा था। मैच में एक मौके पर कायरी को असुका को टैग करना था लेकिन यह चीज़ सम्भव नहीं हो पाई क्योंकि असुका आगे निकल गयी थीं।
साफ पता चल रहा था कि सेन ने बड़ी गलती कर दी है। बाद में उन्होंने रिंग में आकर बैकी पर अटैक किया और असुका से टैग मांगकर बोच को छुपाने की कोशिश की।
ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर को कंपनी द्वारा WWE चैंपियनशिप हराने के 3 अच्छे विकल्प और 3 बुरे विकल्प