2020 के अंतिम WWE रॉ शो में फैंस को कई बड़े सरप्राइज देखने को मिले हैं। रॉ के दौरान मिज़ को मनी इन द बैंक ब्रीफकेस एक बार फिर से मिल गया है। मिज ने तकनीकी रूप से 2010 में ही मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीता था। वहीं ये उन्होंने ओटिस को हराकर जीता था।
ये भी पढ़ें: 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो अगले कुछ सालों में रिटायर हो सकते हैं
जैसा कि हम सब जानते है कि TLC पीपीवी के दौरान मिज ने अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ कैश करा दिया था। लेकिन अब एडम पियर्स ने अब मिज को बताया है कि इस दौरान कुछ गलती हो गई थी, जिस वजह से उन्हें ये कॉन्ट्रैक्ट फिर से मिल गया है।
उन्होंने द मिज़ को रॉ में बताया कि TLC में उन्होंने नहीं बल्कि उनके दोस्त जॉन मॉरिसन ने उनका कॉन्ट्रैक्ट कैश किया था। ऐसे में उन्हें ये अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट फिर से मिल रहा है। रॉ मिले इस सरप्राइज के बाद फैंस हैरान है कि किस वजह से द मिज़ को एक बार फिर से मनी इन द बैंक ब्रीफकेस मिल गया है। तो आइये जानते है वो 5 कारण क्यों मिज को फिर से मनी इन द ब्रीफकेस मिल गया है:
#5 2021 के पहले WWE RAW शो को धमाकेदार तरह से शुरू करना
2020 की RAW का अंत WWE ने बेहद शानदार तरह से किया है। ऐसे में WWE अब 2021 के पहले RAW के शो को लेकर भी किसी भी तरह की कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहता है। WWE ने हाल में ही जिस तरह से WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर को बुक किया है, उससे साफ़ है कि WWE उन्हें एक स्ट्रांग रन देना चाहती है।
ये भी पढ़े: WWE लैजेंड अंडरटेकर को लेकर एजे स्टाइल्स ने दिया बड़ा बयान
ऐसे में अगर द मिज मनी इन द कॉन्ट्रैक्ट कैश करते हैं और WWE चैंपियन बनते है तो कंपनी ड्रू मैकइंटायर के करैक्टर को भी बचा पाएगी।
ये भी पढ़ें: 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो अगले कुछ सालों में रिटायर हो सकते हैं
वहीं इस मूव के बाद द मिज एक बार फिर अपने हील करैक्टर में नजर आ सकते है। फिलहाल इस मूव के बाद फैंस की निगाह 2021 की RAW पर टिक गई हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से रॉ के शो को प्लान करता है।