Raw का अंतिम एपिसोड काफी सारे बड़े शॉक्स और सरप्राइज से भरा हुआ था। WWE ने कुछ बड़े स्टोरीलाइन एंगल दिखाए थे जहां रिक फ्लेयर पर अपने दोस्त द्वारा बुरी तरह हमला हुआ। इसके अलावा मिस्ट्री फैक्शन ने भी आतंक मचाया और Raw अंडरग्राउंड का जबरदस्त एपिसोड देखने को मिला।इस हफ्ते भी फैंस इसी तरह की चीज़ों की उम्मीद करेंगे। समरस्लैम करीब है और ऐसे में WWE अपने शोज़ को रोचक बनाकर समरस्लैम के लिए फैंस का ध्यान खींचना चाहेगा। कुछ बड़े मैच और सैगमेंट्स देखने को मिल सकते हैं और इससे Raw को देखने योग्य बनाया जा सकता है।Back in the day, I got Pokemon Red and Blue.Next, I have to get WWE red and blue. pic.twitter.com/CkoLI7ZdU1— ASUKA / 明日華 (@WWEAsuka) August 15, 2020ये भी पढ़ें:- WWE SummerSlam में होने वाले सैथ रॉलिंस और डॉमिनिक के मैच में बहुत बड़ी नई शर्त जोड़ी गईअगर कंपनी Raw में कुछ सरप्राइज बुक करती है तो फैंस पीपीवी के लिए काफी ज्यादा हो जाएंगे। साथ ही Raw के इस एपिसोड को भी याद रखा जाएगा। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 सरप्राइज के बारे में जो WWE Raw के एपिसोड द्वारा फैंस को दे सकता है।5- रैंडी ऑर्टन Raw में शॉन माइकल्स को अगला शिकार बनाए.@ShawnMichaels comes to #WWERaw THIS MONDAY! 📺 8/7c @USA_Network https://t.co/jebh1NQist— WWE (@WWE) August 15, 2020रैंडी ऑर्टन एक-एक करके कई लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। ऐज पर जीत मिलने के साथ उन्होंने पूर्व चैंपियन को चोटिल किया। इसके साथ ही उन्होंने क्रिश्चियन पर भी बुरी तरह हमला किया था। हाल ही में उन्होंने रिक फ्लेयर को भी धोखा दिया था।वो एक-एक करके हर एक दिग्गज को धराशाई कर रहे हैं। इस हफ्ते शॉन माइकल्स की वापसी होगी और WWE एडवर्टाइज कर रहा है कि वो ऑर्टन को कंफ्रन्ट कर सकते हैं। अगर यहां द वाईपर, शॉन पर हर एक दिग्गज की तरह हमला करते हैं तो ये एक बड़ा शॉक जरूर रहने वाला है।ये भी पढ़ें:- 5 चीज़ें जो बताती है कि WWE स्टार एलेक्सा ब्लिस की वजह से ब्रॉन स्ट्रोमैन की SummerSlam में हार होगी