डब्लू डब्लू इ (WWE) रॉ का इस हफ्ते का एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है। ऐसा इसलिए है क्योंकि शो के दौरान काफी ज़्यादा एक्शन होगा और साथ ही किंग ऑफ़ द रिंग से जुड़े मुकाबले भी। इसके साथ साथ साशा बैंक्स की वापसी और उसके बाद किए गए वार से जुड़ा सैगमेंट शो का हिस्सा होगा।
इस सैगमेंट के अलावा नए टैग टीम चैंपियंस को भी चैलेंज किया जाएगा। आपको बताते चले कि सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन पिछले हफ्ते ही रॉ टैग टीम चैंपियन बने हैं। कंपनी का अगला शो क्लैश ऑफ़ चैंपियंस है जहाँ हर चैंपियनशिप डिफेंड होगी।
ये भी पढ़ें: AEW को लगा बहुत बड़ा झटका, डीन एम्ब्रोज़ रेसलिंग रिंग से हुए बाहर
ये बात देखने वाली होगी कि क्या ब्रॉन ही सैथ को यूनिवर्सल टाइटल के लिए चैलेंज करेंगे या फिर कोई और चैलेंजर होगा। इन पलों के अलावा भी कई अन्य पल होंगे। आइए नज़र डालते हैं कि शो में क्या हो सकता है:
#5 किंग ऑफ़ द रिंग मैच में कौन होगा विजेता?
इस हफ्ते होने वाले दोनों किंग ऑफ़ द रिंग मैच फैंस का मनोरंजन करेंगे। एक तरफ है रिकोशे बनाम ड्रू मैकइंटायर जिसमें शक्ति का मुकाबला होगा हाइ-फ़्लाइंग मूव्स से। वहीँ मिज़ का मुकाबला होगा बैरन कॉर्बिन से जिसमें जबरदस्त एंटरटेनमेंट होगा।
इन दोनों मुकाबलों के विजेता आगे जाकर लड़ेंगे जिसकी वजह से हमें मिलेगा अगला किंग ऑफ़ द रिंग। इन मैचेज के अंदर एक खूबी ये भी है कि ये सभी रेसलर्स आगे जाकर भी एक दूसरे से लड़ाई जारी रखेंगे। इनमें माद्दा है कि ये ना केवल अच्छा एक्शन कर सकें बल्कि कुछ ऐसे पल भी बनाएं जिसकी वजह से शो की रेटिंग्स बढ़े।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं