WWE Raw, 13 जनवरी 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें

जानिए रॉ के इस हफ्ते के शो की अच्छी और बुरी बातें
जानिए रॉ के इस हफ्ते के शो की अच्छी और बुरी बातें

इस हफ्ते रॉ के एपिसोड के धमाकेदार समापन के बाद अब समय आ गया है कि हम शो में हुई अच्छी और बुरी बातों पर नज़र डालें। रॉ के इस हफ्ते की शुरूआत रैंडी ऑर्टन बनाम एजे स्टाइल्स बनाम ड्रू मैकइंटायर के धमाकेदार मुकाबले से हुई तो वहीं शो के मेन इवेंट में बिग शो, केविन ओवेंस और समोआ जो बनाम सैथ रॉलिंस और ऑथर्स ऑफ पेन के बीच ऐतिहासिक मुकाबला देखने को मिला।

Ad

ये भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 13 जनवरी, 2020

शो के बीच में ब्रॉक लैसनर की भी एंट्री देखने को मिली, इस दौरान आर ट्रुथ ने लैसनर के सैगमेंट के दौरान दखल दिया जिसका खामियाजा उन्हें उठाना पड़ा। लैसनर ने ट्रुथ को जमकर पीटा। इसके बाद ट्रुथ को रिंग छोड़कर बाहर जाने पर मजबूर होना पड़ा।

बात करें अगर इस हफ्ते के शो की तो शो में कई अच्छी और बुरी बातें देखने को मिली, लेकिन ऐसा नहीं है कि शो बिल्कुल परफेक्ट था। शो में कई कमियां भी थी। इसी कड़ी में हम हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी रॉ के शो की कुछ अच्छी और बुरी बातें लेकर आएं हैं।

#अच्छी बात: ड्रू मैकइंटायर को पुश

Ad

रॉ के इस हफ्ते के शो की शुरूआत रैंडी ऑर्टन बनाम एजे स्टाइल्स बनाम ड्रू मैकइंटायर के मुकाबले से हुई। यह कहना गलत नहीं होगा कि यह एक धमाकेदार मुकाबला था लेकिन इससे भी धमाकेदार चीज़ ड्रू मैकइंटायर की जीत थी।

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Royal Rumble 2020 जीतना चाहिए और 2 जिन्हें नहीं जीतना चाहिए

पिछले काफी समय से मैकइंटायर इस तरह की बड़ी जीत की तलाश में थे लेकिन उन्हें सही मौका नहीं मिल पा रहा था। इस जीत के बाद उन्हें स्क्रीन पर और समय बिताने का मौका मिलेगा। हम उम्मीद करते हैं कि मैकइंटायर जल्द ही किसी टाइटल पिक्चर में शामिल हो जिसके वह पूरे हकदार हैं।

#बुरी बात: रूसेव, लाना और बॉबी लैश्ले की स्टोरीलाइन

Ad

इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में फैंस को एक बार फिर रूसेव बनाम बॉबी लैश्ले के बीच मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले के दौरान फैंस की प्रतिक्रिया देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि उन्हें अब इस स्टोरीलाइन में कोई दिलचस्पी नहीं रह गई है।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनकी एंट्री पर सूट करेंगे बॉलीवुड के ये धमाकेदार गाने

एक फैन होने के नाते यह कहना गलत नहीं होगा कि WWE को इस स्टोरीलाइन को तुरंत खत्म कर देना चाहिए नहीं तो वह दिन दूर नहीं जब फैंस रूसेव और लैश्ले और लाना को इग्नोर करना शुरू कर देंगे।

#अच्छी बात: मेन इवेंट

Ad

शो के मेन इवेंट में WWE ने फैंस को खुश करते हुए बिग शो, केविन ओवेंस और समोआ जो बनाम सैथ रॉलिंस और ऑथर्स ऑफ पेन के बीच ऐतिहासिक मुकाबला बुक किया। मेन इवेंट के हिसाब से यह मैच बिल्कुल परफेक्ट था। फैंस ने इस मुकाबले को काफी पसंद किया।

ये भी पढ़ें: 5 बॉलीवुड सुपरस्टार्स जिन्हें WWE में एक मैच जरूर लड़ना चाहिए

इसके अलावा इस मुकाबले की एक अच्छी बात यह भी थी कि कंपनी ने बडी मर्फी को सैथ रॉलिंस के साथ आने का मौका दिया। निश्चित रूप से आने वाले समय में बडी मर्फी एक बड़े सुपरस्टार के रूप में अपना नाम बनाने में कामयाब होंगे।

#बुरी बात: एरिक रोवन का लोकल रेसलर के खिलाफ लड़ना

Ad

रॉ के शो सबसे बुरी बात एरिक रोवन का लोकल रेसलर के खिलाफ लड़ना रहा। एरिक पिछले कई हफ्ते से लोकर रेसलर के खिलाफ ही लड़ते नज़र आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है जैसे कंपनी के पास उनके लिए न कोई अच्छी स्टोरीलाइन है और न उन्हें स्क्रीन पर ज्यादा समय देने का कोई प्लान।

ये भी पढ़ें: WWE के 5 बड़े नियम जिन्हें सभी सुपरस्टार्स को फॉलो करना पड़ता है

एरिक रोवन की जिस तरह से बुकिंग की जा रही है उससे उनके कैरेक्टर को तो नुकसान पहुंच ही रहा है साथ ही फैंस में उनकी लोकप्रियता भी कम होती दिखाई दे रही है। हमारे ख्याल से कंपनी को जल्द ही इसपर विचार करना चाहिए।

#अच्छी बात: बैकी लिंच का प्रोमो

Ad

शो में रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट देखने को मिला। इस दौरान बैकी लिंच और असुका (साथ में कायरी सेन) रिंग में मौजूद थीं। दोनों सुपरस्टार्स द्वारा कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद ऐसा लगा जैसे इनका सैगमेंट यही खत्म होने वाला है लेकिन तभी असुका ने ग्रीन मिस्ट से बैकी लिंच पर हमला कर दिया।

इस दौरान बैकी लिंच काफी घबरा गईं लेकिन उन्होंने किसी तरह खुद को संभाला। इसके बाद उन्होंने असुका को रंबल मुकाबले के लिए धमकी देते हुए अपने इरादे जाहिर कर दिए। बैकी लिंच के इस शानदार प्रोमो को हम शो की अच्छी बात के रूप में शामिल करेंगे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications