WWE और रैसलिंग की दुनिया में काफी कुछ बदल गया है क्योंकि अब पॉल रॉ के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। इसकी वजह से शो में एक्शन, ज़बरदस्त प्रोमो और कुछ बेहतर परफॉरमेंस देखने को मिलेगी। जबसे AEW ने रैसलिंग शुरू की है तबसे फैंस भी इस चीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं कि कब WWE अपने तरीके बेहतर करेगी। ऐसा लग रहा है कि विंस ने मुश्किल को समझते हुए बिज़नस के दो धुरंधरों, पॉल और एरिक को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है जिसके बाद इस बात की उम्मीद है कि अब वो पुराने और बोरिंग सैगमेंट्स धीरे धीरे कम होंगे।
ये भी पढ़ें: 5 भारतीय जिन्हें All Elite Wrestling द्वारा भविष्य में साइन किया जाना चाहिए
एक एडवोकेट और शो के बॉस के तौर पर पॉल काफी प्रभावशाली हैं। जब वो रिंग में बोलते हैं तो हर कोई सिर्फ उन्हें ही सुनता है। इनके आने से ना सिर्फ स्टोरीलाइंस में बदलाव आएगा बल्कि उसको दिखाने के तरीके भी बदल सकते हैं। अब वो एटीट्यूड एरा जैसे होंगे या बेहद आम ये देखना होगा, लेकिन उनके आने के बाद शो में क्या हो सकता है उसपर एक नज़र डालते हैं:
#5 ब्रॉक लैसनर को मिल सकता है फायदा
अब पॉल हेमन रॉ के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं तो वो कोई भी कदम उठा सकते हैं जिसकी वजह से उनके क्लाइंट को फायदा पहुँचे। इससे पहले कि वो अपनी नौकरी को छोड़े अपने क्लाइंट को फायदा पहुंचाने से वो नहीं कतराएंगे। इस स्थिति में मुमकिन है कि वो ब्रॉक को कैश इन करने के मौके दे लेकिन अब बीस्ट इंकार्नेट इस मौके को भुना पाने में सफल होते हैं या नहीं, ये देखना होगा।
WWE News in Hindi, रॉ और स्मैकडाउन के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं