समरस्लैम 2019 अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। इस शो में एक तरफ जहां रोमांच था तो वहीं काफी ज़बरदस्त एक्शन भी जिसने फैंस का मनोरंजन किया। एक तरफ जहां कई लैजेंड्स ने वापसी की तो वहीं कुछ अन्य के काम ने उन्हें फायदा पहुंचाया। इस सबके बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुआ मैच सबको काफी अच्छे पल दे गया और उसके नतीजे से फैंस के चेहरों पर मुस्कराहट आ गई।
सैथ रॉलिंस अब यूनिवर्सल चैंपियन हैं और एक तरफ जहां ये उनके फैंस के लिए ख़ुशी की बात है, वहीं दूसरी तरफ ये नई चुनौतियों की शुरुआत है। इस समय सैथ और उनकी गर्लफ्रेंड बैकी लिंच दोनों ही चैंपियन हैं, और दोनों ही शो में अपने मैच जीतने में कामयाब हुए।
ये भी पढ़ें: WWE में हुई अनदेखी 5 भावुक घटनाएं जिन्होंने सबकी आंखों में आंसू ला दिए
इन स्थितियों की वजह से रॉ काफी धमाकेदार होने वाला है और इस आर्टिकल में हम उसके बारे में ही बात करने वाले हैं:
#5 मिज़ की लड़ाई डॉल्फ ज़िगलर के साथ जारी रहेगी
डॉल्फ ज़िगलर अपना मैच समरस्लैम में हार गए हैं। अब इस मैच के बाद उनके पास विरोधियों की कमी नहीं है। उनसे लड़ने के लिए शॉन माइकल्स और द मिज़ पहले से ही तैयार हैं। इस सबके बीच पिछले हफ्ते रॉ में मिज़ ने कहा था कि समरस्लैम के बाद वो डॉल्फ से लड़ेंगे। डॉल्फ जब रिंग में अपने मैच के बारे में बात कर रहे होंगे उसी समय मिज़ आकर उनके साथ अपनी कहानी की शुरुआत करेंगे।
इनके बीच लड़ाई अच्छी होगी और इसमें कोई दोराय नहीं है, बस देखना ये है कि इस लड़ाई को कबतक और किस तरह से आगे बढ़ाया जाता है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं