Raw का एपिसोड रोचक रहने वाला है। WWE ने पिछले हफ्ते के शो को काफी ज्यादा बढ़िया बनाया था और इस हफ्ते भी फैंस इसी चीज़ की उम्मीद करेंगे। WWE ने कुछ मैच और सैगमेंट्स बुक कर दिए हैं। उम्मीद है कि समरस्लैम 2020 के पहले Raw का अंतिम एपिसोड देखने योग्य बने। खैर, आइए Raw के प्रीव्यू पर एक नजर डालते हैं।
- Raw में शॉन माइकल्स की होगी वापसी
शॉन माइकल्स लंबे समय से Raw पर नजर नहीं आए हैं और इस हफ्ते वो वापसी करने वाले हैं। WWE एडवर्टाइज करके संकेत दे रहा है कि माइकल्स की मुलाकात रैंडी ऑर्टन से हो सकती है। WWE दिग्गज के लिए ये खतरे का विषय रह सकता है।
ये भी पढ़ें:- 5 चीज़ें जो बताती है कि WWE स्टार एलेक्सा ब्लिस की वजह से ब्रॉन स्ट्रोमैन की SummerSlam में हार होगी
द वाईपर ने कई सारे बड़े दिग्गजों पर बुरी तरह हमला किया है और पिछले हफ्ते ही उन्होंने रिक फ्लेयर को धोखा दिया था। हो सकता है कि पूर्व WWE चैंपियन असल में रैंडी ऑर्टन के अगले शिकार बनने वाले हैं। इसके साथ ही ड्रू मैकइंटायर भी इस सैगमेंट में किसी तरह से नजर आ सकते हैं। साथ ही दोनों स्टार्स के बीच एक ब्रॉल भी देखने को मिल सकता है।
- Raw में रे मिस्टीरियो की होगी वापसी?
पिछले हफ्ते डोमिनिक और सैथ रॉलिंस की कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग देखने को मिली थी। इस दौरान डोमिनिक पर रॉलिंस और बडी मर्फी ने बुरी तरह हमला किया था। उन दोनों ने केंडो स्टिक से दिग्गज के बेटे पर काफी वार किये।
इसके बाद डोमिनिक की एक तस्वीर भी सामने आयी जहां उनकी छाती और पीठ पर काफी सारे निशान नजर आ रहे थे। इस चीज़ का जवाब देने के लिए Raw में रे मिस्टीरियो की वापसी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा सैथ रॉलिंस और मर्फी फिर मिस्टीरियो पर हमला कर सकते हैं और स्टोरीलाइन को रोचक बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- WWE SummerSlam में होने वाले सैथ रॉलिंस और डॉमिनिक के मैच में बहुत बड़ी नई शर्त जोड़ी गई