रॉ को पिछले कुछ हफ्तों से देख रहे हैं तो ये जानते होंगे की कंपनी ने फायरफ्लाई फन हाउस को और बेहतर कर दिया है। इसके साथ साथ ऐसी खबरें भी हैं की ब्रे बैकस्टेज होंगे, जिसकी वजह से शो में उनका ऑनस्क्रीन आना संभव है। अगर ऐसा होता है तो शो में काफी अच्छा प्रोमो और रेटिंग्स को फायदा होगा।ये भी पढ़ें: 5 भारतीय जिन्हें All Elite Wrestling द्वारा भविष्य में साइन किया जाना चाहिएये इकलौता पल नहीं है जिसको लेकर फैंस उत्साहित हैं क्योंकि बैरन कॉर्बिन अपने मैच के लिए स्पेशल गेस्ट रेफरी की घोषणा करेंगे। इसके अलावा स्टाम्पिंग ग्राउंड्स में यूएस चैंपियनशिप के लिए #1 कंटेंडर के लिए एक फैटल 5वे मैच शो का हिस्सा होगा। रोमांच और अद्भुत प्रदर्शन से भरपूर इस शो में और क्या हो सकता है, आइए इसपर एक नज़र डालते हैं:#5 बैरन कॉर्बिन अपने मैच के लिए स्पेशल गेस्ट रेफरी की घोषणा करेंगेAccording to @BaronCorbinWWE, @WWERollins is “living on borrowed time”. Who will he choose as the special guest referee for #WWEStompingGrounds tomorrow night on #Raw? #WWESanDiego pic.twitter.com/XHCr5zb327— WWE (@WWE) June 17, 2019बैरन कॉर्बिन को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए एक मौका देना काफी हैरान करने वाला निर्णय है। उससे भी ज़्यादा बड़ा और हैरान करने वाला निर्णय है उन्हें ये मौका देना की वो अपने मैच के लिए स्पेशल गेस्ट रेफरी का चुनाव कर सकें। इसको देखते हुए ऐसा मुमकिन है कि वो एजे स्टाइल्स को अपने मैच के लिए रेफरी चुनें। वैसे चाहे रेफरी स्टाइल्स हों या ब्रॉक, दोनों ही स्थितियों में सैथ के लिए मुश्किलें बढ़ जाती हैं, पर क्या बीस्टस्लेयर इस चुनौती का सामना कर सकेंगे या नहीं?WWE News in Hindi, रॉ और स्मैकडाउन के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं