रॉ (Raw) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा अहम रहने वाला है। रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) काफी सफल रहा है और अब WWE अपने रेड ब्रांड के एपिसोड को भी रोचक बनाना चाहेगा। पीपीवी में Raw ब्रांड के तीन मैच देखने को मिले थे। इस दौरान दो चैंपियनशिप मैच थे और एक सिंगल्स मैच रहा था। Raw के एपिसोड से कुछ नई स्टोरीलाइन शुरू हो सकती हैं।Who do you support #WMBacklash?RT = Braun Strowman Like = Drew McIntyre Reply/Quote = Bobby Lashley pic.twitter.com/xIhbySPd5P— Cenation - WWE Guy (@CenationMarian1) May 17, 2021ये भी पढ़ें:- 5 कारण क्यों रोमन रेंस ने सिजेरो को Wrestlemania Backlash में हराकर WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन कियाइसके साथ ही कुछ दुश्मनी जारी भी रह सकती हैं। WWE पिछले हफ्ते की स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाना चाहेगा। इसके चलते Raw के एपिसोड में कुछ बड़े मैच भी देखने को मिल सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Raw के अगले एपिसोड के प्रीव्यू पर एक नजर डालने वाले हैं।- Raw में जिंदर महल अहम जीत दर्ज करें और ड्रू मैकइंटायर को निशाना बनाएं?Oh @JinderMahal is BACK... but he didn't come alone!Say hello to Veer and Shanky!#WWERaw pic.twitter.com/OpXBXCFPRM— WWE (@WWE) May 11, 2021जिंदर महल ने पिछले हफ्ते वापसी की थी। इस दौरान पूर्व WWE चैंपियन अपने साथ वीर और शैंकी को लेकर आए थे। जिंदर का सामना Raw में जैफ हार्डी से देखने को मिला था। खैर, वापसी कर रहे सुपरस्टार ने बड़ी जीत दर्ज की थी। इस हफ्ते जिंदर महल एक और मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस बार जिंदर किसी अन्य सुपरस्टार का सामना कर सकते हैं।ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों बॉबी लैश्ले ने WrestleMania Backlash में ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर WWE चैंपियनशिप रिटेन कीदेखकर लग रहा है कि WWE अब Raw में जिंदर को जबरदस्त पुश देने का प्लान बना रहा है। ऐसे में जिंदर महल Raw में अपने पुराने दोस्त ड्रू मैकइंटायर पर हमला कर सकते हैं। दोनों पहले साथ काम करते थे। इसके बावजूद अब दोनों की दुश्मनी देखने को मिल सकती हैं। इस स्टोरीलाइन की वजह से ड्रू WWE चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन से भी बाहर आ जाएंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।