WWE रॉ शिकागो,इलिनॉय में ऑलस्टेट एरीना से सबके बीच होगा। इस साल रैसलमेनिया में सिर्फ 3 हफ्ते रह गए हैं और कंपनी ने कई कहानियों को आगे बढ़ाया है, जबकि कई और आगे बढ़ेंगी। इनमें ब्रॉक लैसनर और सैथ रॉलिंस एक ही रिंग में होंगे तो वहीं विमेंस रैसलिंग वाले मैच की तीनों रैसलर्स भी आज शो का हिस्सा हो सकती हैं। हालांकि इसके पहले रॉ विमेंस चैंपियन का एक मैच होगा जिसमें काफी रोमांच देखने को मिल सकता है। इसके साथ साथ ट्रिपल एच और बतिस्ता के बीच एक सैगमेंट हो सकता है, जिसमें या तो बतिस्ता होंगे या वो सैटेलाइट से ट्रिपल एच से वर्बल लड़ाई लड़ेंगे। इन सबके बीच एक बात तो तय है कि शो में काफी रोमांच होगा, और हम आपको बताते हैं कि और क्या हो सकता है:
#5 क्या ये मैच होना चाहिए था?

रोंडा राउजी रैसलमेनिया में अपना टाइटल डिफेंड करेंगी लेकिन उससे पहले उनका मुकाबला इस हफ्ते डेना ब्रुक से होगा जिन्होंने पिछले हफ्ते उनके प्रोमो को बीच में रोका था और इसकी वजह से काफी मार भी पाई थी। हालांकि रॉ विमेंस चैंपियन को अपनी हरकतों के लिए फाइन किया गया है, लेकिन उसका ये मतलब नहीं की वो अब लड़ नहीं सकती। एक सवाल खड़ा होता है कि क्या इस मैच की ज़रूरत थी खासकर तब जब रैसलमेनिया बस कुछ ही दिन दूर है। ये मुमकिन है कि ये मैच सिर्फ ध्यान भटकाने और टाइम को पूरा करने के लिए किया जा रहा हो क्योंकि नतीजा तो सबको मालूम ही है। क्या हो अगर ये मैच मेन इवेंट में हो और बैकी लिंच इस मैच का हिस्सा बनें ताकि रोंडा स्मैकडाउन में जाएं और उसकी भी रेटिंग्स बढ़ाने में मदद करें।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 कौन होगा कर्ट एंगल का आखिरी चैलेंजर?

कर्ट एंगल ने पिछले हफ्ते इस बात की घोषणा की थी कि वो रैसलमेनिया में अपना फेयरवेल मैच लड़ेंगे। भले ही उसकी शुरुआत पिछले हफ्ते अपोलो क्रूज़ के साथ एक मैच के साथ हो गई थी, इस हफ्ते हमें ये पता चलेगा कि उनका आखिरी चैलेंजर कौन होगा।
कर्ट एंगल ने हॉल ऑफ़ फेम में जगह बनाने के बाद काफी कम ही मैचेज में हिस्सा लिया है, लेकिन उनकी खराब तबियत और गर्दन की चोट ने उन्हें इन रिंग एक्शन से काफी पहले ही बाहर कर दिया था। अब ये देखना होगा कि क्या जॉन सीना ही उनके आखिरी चैलेंजर होंगे या फिर किसी और रैसलर से कर्ट अपने आखिरी मैच में लड़ना चाहेंगे। इसका जवाब हमें इस हफ्ते शो में मिल जाएगा, जिसकी वजह से रैसलमेनिया का मज़ा बढ़ जाएगा। वैसे आपकी नज़र में इनका आखिरी चैलेंजर कौन होना चाहिए हमें ज़रूर बताएं?
#3 सैथ रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर मैच में कौन जीतेगा?

सैथ रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर दो ऐसे रैसलर्स हैं जिन्हें फैंस ने काफी पसंद किया है। इन दोनों ने रिंग में जितना एक्शन किया है, उसकी वजह से उन्हें हर हफ्ते ज़बरदस्त कहानियों में देखा जाता है। पिछले हफ्ते ड्रू मैकइंटायर ने रोमन रेंस पर वार किया था, जिसके बाद डीन एम्ब्रोज़ ने ड्रू के साथ एक लड़ाई की थी, लेकिन उस मैच को ल्यूनाटिक फ्रिंज हार गए थे। इस हफ्ते इन दोनों के बीच एक मैच ना सिर्फ फैंस को अच्छा मनोरंजन देगा बल्कि इससे कई और कहानियों की शुरुआत भी हो सकती है। वैसे तो रोमन रेंस इस शो के लिए एडवर्टाइज नहीं हैं, लेकिन अगर वो एकदम से इस मैच का हिस्सा बनते हैं और ड्रू मैकइंटायर के साथ अपनी कहानी को आगे बढ़ाते हैं तो रैसलमेनिया काफी अच्छा हो जाएगा।
वैसे भी अब काफी कम वक़्त बचा है इसलिए अब कंपनी हर कहानी को अच्छा बनाना चाहेगी।
#2 कौन होगा फिन बैलर का टैग टीम पार्टनर?

बॉबी लैश्ले और फिन बैलर के बीच एक मैच की संभावना काफी वक़्त से थी और ये मैच रैसलमेनिया में ज़रूर होगा लेकिन उससे पहले इस हफ्ते रॉ में बॉबी लैश्ले और लियो रश का मुकाबला फिन बैलर और उनके टैग टीम पार्टनर से होगा जो कि इस समय स्पष्ट नहीं है।
ये मैच काफी अच्छा इसलिए भी होगा क्योंकि ना केवल बॉबी और फिन अपनी कहानी को अच्छे से आगे बढ़ा सके हैं, बल्कि सब ये जानना चाहते हैं कि इसमें लियो रश का क्या रोल रहेगा। क्या वो इस हफ्ते बॉबी के मैच हारने का कारण बनेंगे या फिर रैसलमेनिया में टाइटल हारने का? वैसे चाहे कुछ भी हो लियो रश इस समय इस कहानी में एक अहम भूमिका निभा रहे हैं और उनको देखना सभी चाहेंगे या फिर यूं कहें कि बॉबी के साथ रैसलमेनिया के बाद उनकी लड़ाई।
#1 क्या ब्रॉक लैसनर अपने विरोधी पर वार करेंगे?

ब्रॉक लैसनर इस समय WWE के यूनिवर्सल चैंपियन हैं। भले ही वो इतने समय में काफी मैचेज का हिस्सा नहीं रहे हों, एक बात तो तय है कि वो अब रिंग में ज़्यादा दिखेंगे क्योंकि बस कुछ ही हफ्तों में उनका मैच सैथ रॉलिंस के साथ होने वाला है जिसके बाद वो शायद कंपनी छोड़ देंगे। अगर इस अफवाह में ज़रा सी भी सच्चाई है, तो एक बात तय है कि रैसलिंग के सैगमेंट और भी अच्छे होने वाले हैं क्योंकि पॉल हेमन और आर्किटेक्ट अपने प्रोमोज़ से फैंस का ज़बरदस्त मनोरंजन करेंगे। वैसे भी अब इतना समय नहीं बचा है कि सिर्फ एडवोकेट ही इस मैच और कहानी को आगे बढ़ाएं इसलिए अब असली एक्शन और प्रोमो होंगे और ये एक अच्छी बात है।
इसकी वजह से आनेवाले समय में एक मैच होगा, जिसमें काफी अच्छा एक्शन देखने को मिलेगा और फैंस इसे ज़रूर पसंद करेंगे।