रॉ इस हफ्ते काफी धमाकेदार होने वाली है। ऐसा इसलिए है क्योंकि ना केवल एक्शन होगा बल्कि काफी सारी कहानियां आगे बढ़ेंगी। इनमें साशा बैंक्स और बैकी लिंच वाली कहानी के साथ साथ ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम एजे स्टाइल्स वाली कहानी शामिल है। इस समय किंग ऑफ द रिंग से जुड़े मैच भी हो रहे हैं तो ये काफी हद तक मुमकिन है कि रिकोशे और ड्रू मैकइंटायर अपनी लड़ाई को आगे बढ़ाएं। समोआ जो काफी अच्छे रेसलर हैं और बैरन कॉर्बिन किसी को भी पसंद नहीं हैं। ऐसे में एक हील को आगे बढ़ाने और मौके देने के लिए बैरन को जीत मिलनी चाहिए और समोआ जो को भी मौका मिलना चाहिए।
ये भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर के अलावा 13 WWE सुपरस्टार्स जो पॉल हेमन के साथ काम कर चुके हैं
इस समय शो में धमाल हो रहा है और ऐसे में ये जानना जरूरी है कि इस हफ्ते शो में क्या हो सकता है।
#5 क्या फीन्ड अपना वार जारी रखेंगे?
अगर आपने समरस्लैम देखा हो तो आप जानते होंगे कि ऐज ने वापसी करते हुए इलायस पर वार कर दिया था। ऐसे में इस बात की संभावना है कि ऐज वापसी कर सकते हैं। क्या हो अगर वो रॉ में आकर समरस्लैम में किए गए वार की बात करें और उसी समय फीन्ड की एंट्री हो? इससे सैगमेंट को फायदा होगा। अगर अगले हफ्ते आकर ऐज ये कहें कि वो ब्रे को क्लैश ऑफ चैंपियंस में एक मैच के लिए चैलेंज करेंगे तो उससे शो को लेकर रोमांच बढ़ जाएगा। ऐज का आना ही फैंस की दिलचस्पी बढ़ाने के लिए काफी है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं