रॉ पिछले हफ्ते जिस तरह से खत्म हुआ था उसको देखते हुए इस हफ्ते इसके धमाकेदार होने की प्रबल संभावना है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि कंपनी ने अब अपनी कहानियों को अगले शो मनी इन द बैंक के आधार पर दिखाना शुरू कर दिया है। ऐसी खबरें भी थी कि इसके लिए कंपनी के हेडक्वार्टर को अलग तरह से बनाया गया है जिसमें सभी लैडर मैच होंगे जिनमें महिला और पुरुष रेसलर्स का होना शामिल है। इसको देखते हुए पॉल हेमन और उनकी क्रिएटिव टीम कुछ ऐसा करने की कोशिश करेगी जो काफी अच्छा होगा और उसकी वजह से फैंस को वीकली एंटरटेनमेंट प्राप्त हो सकेगा।
ऐसी मुश्किल घड़ी में भी कंपनी एंटरटेनमेंट में कोई कमी नहीं आने दे रही है जो काफी अच्छी बात है। अब ये देखना है कि वो लड़ाइयों को किस तरह से दर्शाती है क्योंकि हाल में कंपनी ने कई रेसलर्स को रिलीज किया था। इसके बाद ये खबर थी कि रोस्टर में इस निर्णय को लेकर नाराजगी है पर क्या उसकी कोई झलक हमें इस हफ्ते के शो में देखने को मिलेगी ये देखना होगा।
ये भी पढ़ें: WWE से तुरंत निकाले गए पूर्व चैंपियन ने दिए AEW में शामिल होने के बड़े संकेत
इन बातों को ध्यान में रखते हुए आइए नजर ड़ालते हैं उन पलों पर जो शो में हो सकते हैं:
#5 एमवीपी आकर किसी नए सुपरस्टार को आगे बढ़ने का मौका देंगे
एमवीपी और अपोलो क्रूज़ के बीच इस हफ्ते एक मैच होने की संभावना है तो ऐसे में ये देखना होगा कि क्या इस मैच को कंपनी में एमवीपी का आखिरी मैच माना जाए। हमने आपको पहले ही बताया कि कंपनी ने हाल में कई रेसलर्स को रिलीज किया है तो ऐसे में ये मुमकिन है कि एमवीपी अपोलो क्रूज़ को वो पुश दे दें जिसकी उन्हें दरकार है। अपोलो टेलेंटेड हैं और उनका काम काफी अच्छा है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#4 बॉबी लैश्ले और लाना अब अलग हो
बॉबी लैश्ले ने हाल फिलहाल में अपनी ऑनस्क्रीन पत्नी लाना और उनके मैनेजर रोल से अलग होने की इच्छा जताई है। ऐसे में ये मुमकिन है कि इस हफ्ते ये दोनों अलग हो जाएं और उनकी जगह लें लिव मॉर्गन जो इस कहानी में काफी अहम किरदार रही हैं। इनके आने से किरदार को भी बल मिलेगा और करियर को भी क्योंकि अब वक्त है कि कंपनी बॉबी बनाम ब्रॉक को हकीकत बनाए। ऐसे में अगर लिव और लाना के बिना भी बॉबी को काम करना पड़ता है तो उससे किसी को नुकसान नहीं है।
ये भी पढ़ें: 7 फुट लंबे रेसलर ने जॉन सीना और ब्रे वायट के मैच लेकर दिया बड़ा बयान
#3 एलिस्टर ब्लैक और ऑस्टिन थ्योरी के बीच में बेहतरीन लड़ाई होगी
ऑस्टिन थ्योरी ऐसे रेसलर हैं जिनमें हुनर है और जब वो अपने ग्रुप के साथ आएँगे तो एलिस्टर के लिए मैच जीतना मुश्किल होगा। हम ये नहीं कह रहे कि वो मैच नहीं जीत सकते लेकिन मुश्किल जरूर आ सकती है। इस मैच में मूव्स देखने को मिलेंगी जो फैंस के लिए अच्छी बात है।
#2 ड्रू मैकइंटायर और सैथ रॉलिंस के बीच होगा आमना-सामना
ड्रू पर पिछले हफ्ते सैथ ने अटैक किया था जिसके बाद अब ये बिल्कुल मुमकिन है कि अब चैंपियन अपने विरोधी पर अटैक करे। इस लड़ाई से सबको फायदा है, खासकर ड्रू को जिन्होंने अपने काम से एक अलग ही स्तर बना लिया है। ये उन रेसलर्स में आते हैं जो अपने काम से धमाल करते हैं। आपको बताते चले कि रेसलमेनिया की रात को ही ब्रॉक लैसनर और फिर बिग शो को हराने के बाद ड्रू एक अलग ही स्तर पर हैं तो ऐसे में उन्हें अच्छी कॉम्पिटिशन मिलनी चाहिए जो सैथ के रूप में उन्हें प्राप्त हुई है।
#1 मर्फी के साथ एंटरटेनमेंट प्रदान करेंगे रे मिस्टीरियो
मर्फी और रे इस हफ्ते एक लड़ाई का हिस्सा होंगे जिसमें जीतने वाले को मनी इन द बैंक मैच का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा। मर्फी ने अपने हर मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है और रे तो एक लैजेंड हैं जिन्होंने ऐसा हाई फ़्लाइंग एक्शन किया है जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। इसको देखते हुए ये बिल्कुल मुमकिन है कि ये दोनों शो में वो धमाल कर जाएं जिसकी किसी ने उम्मीद भी ना की हो।