WWE का नया पे-पर-व्यू स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। इस शो को लेकर जितनी भी शंकाएं थीं, उन्हें खत्म करते हुए कंपनी ने कुछ ऐसी कहानियों की शुरुआत की, जिन्हें अच्छा कहा जा सकता है। इसमें रिकोशे का यूएस टाइटल जीतना और बैकी लिंच का लेसी इवांस को आकर पीटना शामिल है।कंपनी ने इस हफ्ते के शो के दौरान जिस तरह के कदम उठाए, उससे इस हफ्ते के रॉ को लेकर रोमांच बढ़ गया है। ऐसा इसलिए है क्योंकि ये सुगबुगाहट है कि कंपनी जल्द इंटरजेंडर मैच शुरू कर सकती है। रॉ विमेंस चैंपियन ने जिस तरह से सैथ रॉलिंस की मदद की, उससे इस बात को बल मिलता है।ये भी पढ़ें: 5 भारतीय जिन्हें All Elite Wrestling द्वारा भविष्य में साइन किया जाना चाहिएइन सबके अलावा स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स में कुछ बेहद ज़बरदस्त हुआ, जिसकी वजह से आइए नज़र डालते हैं उन चीज़ों पर जो शो में हो सकती हैं:#5 रिकोशे और एजे स्टाइल्स आपस में लड़ेंगेNEW #USChampion @KingRicochet will go one-on-one with The #Phenomenal @AJStylesOrg in a non-title match TOMORROW NIGHT on @WWE #RAW! https://t.co/cWYWXZyKM4— WWE (@WWE) June 24, 2019रिकोशे ने यूएस टाइटल अपने नाम कर लिया और इसके साथ ही उनके नए विरोधियों की शुरुआत भी हो गई। एजे स्टाइल्स के साथ एक मैच लड़कर वो अपनी स्किल्स को दिखा सकेंगे। इससे उनके काम को वो सम्मान भी मिलेगा जिसकी उन्हें काफी ज़्यादा ज़रूरत है। अगर इस जीत के दौरान वो स्टाइल्स का सम्मान प्राप्त कर लेते हैं तो उससे शो और उनके काम के साथ साथ चैंपियनशिप से जुडी कहानी को फायदा होगा।स्टाइल्स वही रैसलर हैं जिन्होंने ओमेगा को रैसलिंग ना छोड़ने के लिए प्रेरित किया था। क्या ये मैच भी ऐसा होगा, जिसकी वजह से यूएस टाइटल से जुड़े मैच देखने के लिए फैंस प्रेरित होंगे?WWE News in Hindi, रॉ और स्मैकडाउन के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं