WWE रॉ पिछले हफ्ते काफी धमाकेदार था, और इस हफ्ते की शुरुआत से पहले ही कंपनी के चेयरमैन और CEO विंस मैकमैहन ने इस बात की घोषणा कर दी कि रोमन रेंस वापसी करके अपनी हेल्थ से जुड़ी जानकारी देंगे। इस खबर ने फैंस को उत्साहित कर दिया है और अब इस बात के कयास लग रहे हैं कि आखिरकार एक बीमारी से जूझते रैसलर को एकाएक कंपनी क्यों बुलाना चाहती है। इस बात की जानकारी हमें आनेवाले रॉ में मिलेगी लेकिन तबतक आइए नज़र डालते हैं उन कारणों पर जिनके आधार पर इस हफ्ते सेग्मेंट्स टीवी पर दिखाए जाएंगे:
#5 बॉस-हग कनेक्शन का पहला विरोधी कौन?
एलिमिनेशन चैंबर में साशा बैंक्स और बेली नए दौर की पहली विमेंस टैग टीम चैंपियन बनीं और अब ये कयास लग रहे हैं कि आखिरकार उनका विरोधी कौन होगा? एक टैग टीम के तौर पर उनका काम काफी अच्छा रहा है, और अब ये देखना होगा कि उनका पहला विरोधी कौन होगा। इस समय चूँकि नाया जैक्स और टमिना स्नूका ही इनके लिए सबसे सही प्रतियोगी है तो ये माना जा सकता है कि वो ही चैंपियंस को चैलेंज करेंगी।
इस तरह की कहानी में कोई ख़ास रोमांच नहीं होगा, लेकिन अगर ये दोनों अपने मौके एक ज़बरदस्त लड़ाई के बाद पाएं, तो उससे ना सिर्फ इनकी विमेंस डिवीज़न में एक जगह बनेगी, बल्कि फैंस को भी अच्छा एक्शन देखने को मिलेगा। अगर कंपनी इस मैच के लिए रायट स्क्वाड को एक चैलेंजर दिखाए तो उससे शो और रैसलर्स को फायदा होगा और कंपनी को ये ज़रूर करना चाहिए। वैसे भी आप चाहेंगे कि आपके चैंपियंस को इज़्ज़त मिले, और उसके लिए उन्हें ज़बरदस्त रैसलिंग करने वाली टीम से लड़ने का मौका मिलना चाहिए, इसलिए इस चैंपियनशिप के लिए लड़ाई होनी ही चाहिए।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 NXT सुपरस्टार्स को और मौके मिलेंगे
NXT एक ऐसा शो है जिसमें रैसलर्स काफी ज़बरदस्त प्रदर्शन करते हैं और फैंस के प्रिय बनकर मेन शोज़ का हिस्सा बनते हैं। इसी कड़ी में पिछले हफ्ते कई रैसलर्स ने मेन शो में एंट्री की, और ऐसा लगता है कि इस हफ्ते भी वो अपने प्रदर्शन से फैंस का मनोरंजन करेंगे। इस हफ्ते हुए NXT शो में वेल्वेटीन ड्रीम ने जॉनी रैसलिंग से नार्थ अमेरिकन चैंपियनशिप जीत ली थी जिसका सीधा अर्थ है कि जॉनी आनेवाले समय में मेन रॉस्टर में और अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
अब जिस तरह का प्रदर्शन जॉनी ने NXT और मेन रॉस्टर डेब्यू में किया है, उससे हम ये तो मान ही सकते हैं कि आनेवाले समय में NXT के ये रैसलर्स काफी धमाल मचाएंगे। ये एक अच्छा कदम होगा क्योंकि कंपनी अपने फैंस की बात सुन रही है जिसकी वजह से उसे रेटिंग्स में भी फायदा हो रहा है। आनेवाले समय में ये किस तरह से लड़ेंगे इसकी जानकारी इस सोमवार को होने वाले शो में फैंस को हो जाएगी।
#3 डीन एम्ब्रोज़ क्या शील्ड के साथ जुड़ेंगे
डीन एम्ब्रोज के किरदार में लगातार बदलाव हो रहा है क्योंकि वो कभी सैथ रॉलिंस के खिलाफ थे, लेकिन आजकल वो आर्किटेक्ट के साथ एक मज़ाकिया सैगमेंट का हिस्सा होते हैं। इसके बाद इस बात के कयास लग रहे हैं कि वो शायद इस हफ्ते रोमन रेंस की वापसी पर शील्ड का हिस्सा बनें जो फिर से एक मज़ाकिया सैगमेंट हो।
एक रैसलर के तौर पर कंपनी के साथ उनके दिन काफी कम है तो हो सकता है कि कंपनी उन्हें आगे बढ़ने का मौका दे और इस कड़ी में वो रोमन रेंस के साथ एक सैगमेंट का हिस्सा हो, जहाँ रोमन उनसे 22 अक्टूबर 2018 को सैथ रॉलिंस पर किए गए वार के बारे में पूछें। इसका सीधा अर्थ है कि किसी ना किसी तरह से वो रोमन और सैथ के साथ आएंगे और हमें कुछ और अच्छा इस हफ्ते शो में देखने को मिलेगा। वैसे उस समय सबकुछ रोमन रेंस से ही जुड़ा हुआ होगा,इसलिए इस सैगमेंट में फैंस की खासी दिलचस्पी होगी।
#2 रिक फ्लेयर का जन्मदिन
रिक फ्लेयर का जन्मदिन कंपनी अपने शो रॉ में मनाना चाहती है, और इसमें कोई दोराय नहीं कि शो के दौरान शार्लेट फ्लेयर भी रिंग में होंगी और रोंडा राउजी भी। इन दोनों के साथ साथ सस्पेंडेड चल रही बैकी लिंच भी शो का हिस्सा बनेंगी और इनके बीच एक ज़बरदस्त लड़ाई देखने को मिलेगी। वैसे तो कंपनी कहानियों को व्यक्तिगत सिर्फ इसलिए बनाती है ताकि वो उनके माध्यम से अपने शोज़ के टिकट्स बेच सके और जब आपके पास बैकी लिंच जैसी परफ़ॉर्मर हो जो किसी भी कहानी को ज़बरदस्त बना सकती है तो आप ये उम्मीद कर सकते हैं कि शो में धमाल ही धमाल होगा।
अगर इस दौरान किसी तरह से विंस मैकमैहन पर भी वार हो जाए तो उससे ना सिर्फ कहानी को फायदा होगा, बल्कि रैसलमेनिया के टिकट्स हाथों हाथ बिक जाएंगे। विंस को ये बिल्कुल भी पसंद नहीं कि कोई उन्हें धक्का दे, या उनपर ऊँगली भी रखे, ऐसे में अगर एक सस्पेंडेड रैसलर उन्हें चोट पहुंचाए, तो वो उस रैसलर को वापस बुलाकर उसे सज़ा देना चाहेंगे। ये ज़बरदस्त सेगमेंट है, और इसका इंतज़ार सब कर रहे होंगे।
#1 रोमन रेंस अपनी हेल्थ से जुड़ी जानकारी देंगे
रोमन रेंस ने अपना काम काफी अच्छे तरह से किया है और 22 अक्टूबर 2018 को अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप छोड़ने वाले रोमन ने अपने काम से अपने विरोधियों को काफी अच्छा जवाब दिया है। वो ल्यूकीमिया (खून की बीमारी) से पीड़ित हैं, और इस समय सब ये जानना चाहते हैं कि उनकी तबीयत कैसी है, इसलिए इनकी वापसी ने फैंस को उत्साहित कर दिया है।
इस समय चूँकि रोमन के साथी सैथ यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर को उनकी चैंपियनशिप के लिए रैसलमेनिया में चैलेंज करेंगे तो ये देखना होगा कि रोमन इसके बारे में क्या कहना चाहेंगे। क्या वो संन्यास लेंगे, या अपनी वापसी से जुड़ी जानकारी फैंस को देंगे? संभावनाएं काफी सारी हैं, इसलिए ये देखना होगा, कि कंपनी क्या कदम लेती है और हमें क्या जानकारी मिलती है।