Raw का अगला एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया रहने वाला है। WWE ने शो के लिए काफी सारी चीज़ें तय कर दी है। बड़े चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिलेंगे और रैंडी ऑर्टन का अगला प्रतिद्वंदी भी सामने आने वाला है। इन सबके अलावा काफी सारी अन्य बड़ी चीज़ों को भी कंपनी ने एडवर्टाइज किया है। खैर, आइए Raw के एपिसोड के प्रीव्यू पर एक नजर डालते हैं। - Raw में असुका vs साशा बैंक्स (Raw विमेंस चैंपियनशिप)With the #WWERaw #WomensTitle on the line tomorrow night, who will be victorious...@WWEAsuka or @SashaBanksWWE?— WWE (@WWE) July 26, 2020एक्सट्रीम रूल्स में साशा बैंक्स ने विवादित तरीके से चैंपियनशिप जीती थी और इसके बाद Raw के अंतिम एपिसोड में स्टेफ़नी मैकमैहन ने दोनों सुपरस्टार्स के बीच रीमैच तय किया। दोनों स्टार्स आमने-सामने आने वाली है।ये भी पढ़ें:- 6 सबसे शानदार जोड़ियां जो कभी भी WWE टेलीविजन पर साथ नजर नहीं आईहर कोई उम्मीद कर रहा है कि इस मैच का सही तरह से अंत देखने को मिले और एक आधिकारिक चैंपियन देखने को मिले। इस मैच में असुका की जीत के काफी ज्यादा चांस है। खैर, साशा बैंक्स की ओर से भी कुछ चौंकाने वाली चीज़ें देखने को मिल सकती है। बेली की इंटरफेरेंस के काफी ज्यादा चांस रहने वाले हैं।- Raw की शुरुआत करेंगे रैंडी ऑर्टन .@RandyOrton is ready to 𝙠𝙞𝙘𝙠 off #WWERaw tomorrow night by announcing his next target!WHO could it be?!https://t.co/xOY1JjLuXX pic.twitter.com/rVnD4vCNOI— WWE (@WWE) July 26, 2020रैंडी ऑर्टन ने पिछले हफ्ते बिग शो को हराया था और अब उनकी ये दुश्मनी खत्म हो चुकी है। अब उन्हें एक नई स्टोरीलाइन की जरूरत होगी और वो Raw के एपिसोड की शुरुआत करेंगे। यहां पर उनकी अगली स्टोरीलाइन की शुरुआत हो सकती है। इस समय ऐज चोटिल है और इस वजह से ये दुश्मनी आगे नहीं बढ़ सकेगी लेकिन ऑर्टन WWE चैंपियन को अपना अगला शिकार बना सकते हैं। इसकी शुरुआत ऑर्टन Raw के इसी एपिसोड से कर सकते हैं। ये भी पढ़ें- WWE SummerSlam 2020: 3 बड़े मैच जो इस इवेंट में देखने को मिल सकते हैं