WWE के एक और बढ़िया पीपीवी क्लैश ऑफ चैंपियंस का अंत हो गया है। WWE ने इवेंट में अच्छे मैच बुक किये थे और इवेंट उम्मीदों पर खड़ा रहा। Raw ब्रांड के सुपरस्टार्स ने काफी हद तक प्रभावित किया और Raw की और से जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले।क्लैश ऑफ चैंपियंस का अंत हो गया है और अब Raw के एपिसोड में काफी कम समय रह गया है। WWE अपने इस एपिसोड को पीपीवी की तरह मजेदार बनाना चाहेगा। कई सारी नई स्टोरीलाइन शुरू होगी वहीं कुछ सुपरस्टार्स अपनी दुश्मनी जारी रखेंगे। Raw अंडरग्राउंड में एक बार फिर WWE सुपरस्टार्स धमाकेदार चीज़ें करेंगे।Pure intensity from your #WWEChampion.#WWEClash @DMcIntyreWWE pic.twitter.com/CnX40uuB5U— WWE (@WWE) September 28, 2020ये भी पढ़ें:- WWE चैंपियनशिप मैच में 4 दिग्गजों की वापसी ने सभी को चौंकाया, लैजेंड किलर का किया बुरा हालकुछ समय बाद ड्राफ्ट देखने को मिलने वाला है और इस वजह से रॉ के एपिसोड में इस चीज़ को हाइप किया जाएगा। उम्मीद है कि WWE का ये एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया रहने वाला है। खैर, आइए Raw के एपिसोड के प्रीव्यू पर नजर डालते हैं।- Raw में ड्रू मैकइंटायर को मिलेगा नया विरोधी?LAST. CHAMP. STANDING.@DMcIntyreWWE shuts the door on @RandyOrton to retain the #WWEChampionship! #AmbulanceMatch #WWEClash pic.twitter.com/ranz3HfcYg— WWE (@WWE) September 28, 2020ड्रू मैकइंटायर ने क्लैश ऑफ चैंपियंस में रैंडी ऑर्टन को पराजित कर दिया और अब दोनों की स्टोरीलाइन का अंत हो गया है। ऐसे में अगले पीपीवी में लिए मैकइंटायर को अच्छे विरोधी की जरूरत होगी। Raw में इस समय कुछ सुपरस्टार्स है जो आगे आकर WWE चैंपियन को चुनौती दे सकते हैं।WWE चैंपियन जरूर ही Raw में जीत प्रोमो कट करते हुए नजर आएंगे। इस दौरान केविन ओवेंस, एलिस्टर ब्लैक, रिकोशे और अन्य सुपरस्टार्स आकर मैकइंटायर के सामने चुनौती रख सकते हैं। साथ ही एक नंबर 1 कंटेंडर मैच देखने को मिल सकता है। WWE चैंपियन ने Raw के कई बड़े नामों को हराया है और इस वजह से उन्हें चैलेंज करने के लिए कुछ ही नाम मौजूद होंगे। इसके बावजूद WWE को अगले पीपीवी कोई तगड़े सुपरस्टार को मैकइंटायर का दुश्मन बनाना चाहिए।ये भी पढ़ें:- Clash of Champions में फेमस सुपरस्टार ने चौंकाने वाली वापसी करते हुए मचाया बवाल, चैंपियन की केंडो स्टिक से की पिटाई