पेबैक काफी ज्यादा बढ़िया रहा है और WWE ने अपने इस इवेंट से फैंस को अगले एपिसोड के लिए उत्साहित कर दिया है। Raw का अगला एपिसोड जबरदस्त रहने वाला है। WWE अपने एक शानदार पीपीवी के बाद Raw के एपिसोड को भी अच्छा बनाना चाहेगा। अभी WWE ने Raw के अगले शो के लिए एक बड़ा मैच तय कर दिया है। साथ ही काफी सारी अन्य चीज़ें भी देखने को मिलेंगी। इसलिए आइए Raw के एपिसोड के प्रीव्यू पर एक नजर डालते हैं।- Raw में सैथ रॉलिंस और रे मिस्टीरियो का मैच होगा.@reymysterio & @35_Dominik claimed a big win at #WWEPayback, but the war with The #MondayNightMessiah @WWERollins will rage on. #WWERaw 📺 8/7c @USA_Network https://t.co/rhC2QmO5km— WWE (@WWE) August 31, 2020WWE ने पहले ही घोषणा करके बता दिया था कि Raw के अगले एपिसोड में सैथ रॉलिंस और रे मिस्टीरियो के बीच एक सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। पेबैक में रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक ने एक टैग टीम मैच में सैथ रॉलिंस और मर्फी को पराजित कर दिया था।ये भी पढ़ें:- WWE Payback में पिता-पुत्र की जोड़ी ने कमाल करते हुए अपने दुश्मनों को किया ढेर, खुशी से झूम उठे फैंसइस वजह से पूरी स्टोरीलाइन और भी ज्यादा रोचक बन गयी है। रॉलिंस जरूर ही हार का बदला लेना चाहेंगे और मैच के दौरान वो मिस्टीरियो की दूसरी आँख को निशाना बनाने की कोशिश कर सकते हैं। इस मैच में मर्फी और डॉमिनिक की इंटरफेरेंस भी देखने को मिल सकती है। इस समय मैच का नतीजा निकालना काफी मुश्किल रहेगा।- Raw में रैंडी ऑर्टन लें कीथ ली से बदलाThis sentence is real: @RealKeithLee has DEFEATED @RandyOrton at #WWEPayback! pic.twitter.com/wY98QGKV11— WWE (@WWE) August 31, 2020रैंडी ऑर्टन को समरस्लैम में ड्रू मैकइंटायर द्वारा बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। साथ ही पेबैक में उन्हें कीथ ली ने भी हरा दिया तथा। इन दोनों चीज़ों का बदला लेने के लिए ऑर्टन Raw में कीथ ली पर हमला कर सकते हैं।कीथ ली जरूर ही ऑर्टन पर बड़ी जीत हासिल करने के बाद Raw में प्रोमो कट करते हुए नजर आएंगे। अगर यहां रैंडी ऑर्टन आकर कीथ ली पर हमला करते हैं तो ये बढ़िया चीज़ होगी। इससे ड्रू की वापसी तक कीथ और ऑर्टन की फ्यूड जारी रहेंगी।ये भी पढ़ें:- पॉल हेमन ने ब्रॉक लैसनर को छोड़ा, रोमन रेंस के WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने पर दी जोरदार प्रतिक्रिया?