WWE के लिए रॉ (RAW) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा अहम रहने वाला है। ये साल 2021 में RAW का पहला एपिसोड होगा। साथ ही कई पुराने और दिग्गज सुपरस्टार्स RAW के दौरान नजर आने वाले हैं। साथ ही WWE ने कुछ बड़े मैचों की भी घोषणा कर दी है। इस एपिसोड को WWE "RAW लैजेंड नाईट" नाम से एडवर्टाइज कर रहा है।
WWE ने पिछले कुछ एपिसोड निराशाजनक रहे थे। ऐसे में रेड ब्रांड के अगले एपिसोड से काफी उम्मीदें होगी। दरअसल, WWE को पिछले कुछ समय में रेटिंग्स के मामले में काफी ज्यादा नुकसान हो रहा है। उम्मीद होगी कि इस हफ्ते WWE एक बेहतर शो दे और एपिसोड यादगार बने।
ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस के दुश्मन को लगी खतरनाक चोट, बड़े चैंपियनशिप मैच का ऐलान, WWE को मिला दूसरा ब्रॉक लैसनर?
बड़ा टाइटल मैच होगा और Royal Rumble के लिए स्टोरीलाइन भी आगे बढ़ेगी। इसलिए आइए RAW के एपिसोड के प्रीव्यू पर नजर डालते हैं।
- RAW में दिग्गज नजर आएंगे
RAW के एपिसोड में कई सारे दिग्गज नजर आने वाले हैं। WWE ने एलिसा फॉक्स, बेथ फीनिक्स, बिग शो, बूगीमैन, बुकर टी, केंडिस मिशेल, कार्लिटो, हिलबिली जिम, हल्क होगन, IRS, आइवरी, जैकलीन, जैफ जैरेट, जिमी हार्ट, कर्ट एंगल, मार्क हेनरी, मेलिना, माइकल हेस, मिकी जेम्स, रिक फ्लेयर, Sgt. स्लॉटर, टटेंका और टॉरी विल्सन के नाम एनाउंस किये हैं।
ये भी पढ़ें:- 5 तरीके जिससे RAW में ड्रू मैकइंटायर vs कीथ ली के बीच WWE चैंपियनशिप मैच का अंत हो सकता है
RAW के एपिसोड में ये सभी दिग्गज सुपरस्टार्स किसी न किसी तरह से अपना योगदान देते हुए नजर आ सकते हैं। पिछले कुछ सालों में खास एपिसोड में देखा गया है कि ज्यादातर सुपरस्टार्स बैकस्टेज सैगमेंट्स या रिंग में प्रोमो कट करते हुए नजर आते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है। WWE को यहां कुछ और अनोखा करना चाहिए।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।