WWE Raw प्रीव्यू: 2 दोस्तों में शुरू हो सकती है दुश्मनी, दिग्गज आखिरकार लेगा अपना बदला?

सैथ रॉलिंस और मर्फी
सैथ रॉलिंस और मर्फी

पिछले हफ्ते WWE स्मैकडाउन के धमाकेदार एपिसोड के बाद फैंस को इस हफ्ते रॉ (Raw) से भी काफी उम्मीदें लगी होंगी। क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी धीरे-धीरे पास आता जा रहा है जिसके लिए Raw में कुछ संभावित मुकाबले सामने आ सकते हैं।

Ad

इसके अलावा भी Raw का एपिसोड धमाकेदार रहने वाला है, शो में सैथ का बड़ा सैगमेंट देखने को मिल सकता है और कई धमाकेदार मुकाबले भी लड़े जा सकते हैं। तो आइए Raw के आगामी एपिसोड के प्रीव्यू पर एक नजर डालते हैं।

ये भी पढ़ें: रोमन रेंस WWE में कब और किसको हराकर बने चैंपियन

Raw में हो सकता है 6-मैन टैग टीम मैच

द हर्ट बिजनेस
द हर्ट बिजनेस

आपको याद दिला दें कि पिछले हफ्ते Raw में MVP ने एक बार फिर सेड्रिक एलेक्जेंडर को द हर्ट बिजनेस से जुड़ने का ऑफर दिया था। जिसे एलेक्जेंडर ने ठुकरा दिया था। लेकिन बैकस्टेज MVP, बॉबी लैश्ले और शेल्टन बेंजामिन ने एलेक्जेंडर की खूब पिटाई की। उसके बाद Raw अंडरग्राउंड में भी इनकी भिड़ंत देखी गई।

Ad

WWE इस हफ्ते Raw में इस स्टोरीलाइन को और भी आगे ले जा सकती है। एक धमाकेदार सैगमेंट के बाद द हर्ट बिजनेस vs सेड्रिक एलेक्जेंडर, रिकोशे और अपोलो क्रूज़ के बीच 6-मैन टैग टीम मैच लड़ा जा सकता है। देखना दिलचस्प होगा कि क्या क्लैश ऑफ चैंपियंस के लिए इन 2 टीमों के बीच मैच बुक होता है या नहीं।

ये भी पढ़ें: WWE के 3 दिग्गज स्टार्स जिनकी वापसी के बारे में कोई जानकारी नहीं है

सैथ रॉलिंस एक बार फिर मर्फी को जिम्मेदार ठहराएंगे

सैथ रॉलिंस और मर्फी
सैथ रॉलिंस और मर्फी

पिछले हफ्ते Raw के एपिसोड में देखा गया था कि सैथ रॉलिंस ने WWE पेबैक में मिली हार का ठीकरा मर्फी पर फोड़ा था। शानदार प्रोमो देते हुए रॉलिंस ने मर्फी को खूब लताड़ा और बैकस्टेज भेज दिया था।

Ad

उसी Raw एपिसोड के मेन इवेंट में WWE चैंपियनशिप नंबर-1 कंटेंडरशिप मैच में रॉलिंस को हार मिली थी। रॉलिंस इस बार भी मर्फी को अपनी हार के लिए ये कहते हुए जिम्मेदार ठहरा सकते हैं कि आखिर मर्फी WWE वर्ल्ड टाइटल शॉट दिलाने में उनकी मदद के लिए बाहर क्यों नहीं आए। इसके अलावा हो सकता है कि मर्फी का सब्र टूट जाए और रॉलिंस पर अटैक कर दें। इससे दोनों के बीच दुश्मनी की शुरुआत हो सकती है।

ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों रेट्रीब्यूशन को लाना WWE की सबसे बड़ी गलती रही

रैंडी ऑर्टन-एलिस्टर ब्लैक vs केविन ओवेंस-कीथ ली मैच हो सकता है

एलिस्टर ब्लैक
एलिस्टर ब्लैक

पिछले हफ्ते Raw के एपिसोड में केविन ओवेंस को एलिस्टर ब्लैक द्वारा अटैक के कारण रैंडी ऑर्टन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। उस अटैक से पहले बैकस्टेज ऑर्टन, एलिस्टर ब्लैक के ड्रेसिंग रूम से बाहर आए थे, जो स्पष्ट संकेत हैं कि ये दोनों साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

Ad

संभव है कि इस हफ्ते हमें एक तगड़ा टैग टीम मैच देखने को मिल सकता है। इससे ब्लैक और ओवेंस की दुश्मनी को आगे बढ़ाया जा सकेगा। वहीं ओवेंस का साथ कीथ ली दे सकते हैं जो फिलहाल द वाइपर के सबसे बड़े दुश्मन बने हुए हैं।

पेटन रॉयस और बिली के एक-दूसरे से भिड़ सकती हैं

बिली के और पेटन रॉयस
बिली के और पेटन रॉयस

पिछले हफ्ते Raw में द रायट स्क्वाड के खिलाफ मैच में हार के बाद द आइकॉनिक्स को अपनी टीम को तोड़ना पड़ा था। यहां तक कि पेटन रॉयस ने बिली के पर Raw अंडरग्राउंड में हमला भी किया था।

WWE ने संकेत दिए हैं कि पेटन रॉयस और बिली के इस हफ्ते आमने-सामने आ सकती हैं। अगर ये मैच होता है तो संभावनाएं अत्यधिक हैं कि पेटन को इस मैच में जीत मिलने वाली है क्योंकि कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार WWE उन्हें बड़ा सिंगल्स पुश देने का प्लान तैयार कर चुकी है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications